Haryana Roadways Recruitment 2023 : हरियाणा रोडवेज भर्ती

Haryana Roadways Recruitment 2023 :- हरियाणा रोडवेज भर्ती के लिए भारी संख्या में युवा तैयार रहते हैं। उनके लिए अब खुशखबरी है कैथल रोडवेज में आईटीआई पास युवा के लिए अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके लिए हरियाणा रोडवेज द्वारा शिक्षुता अधिनियम 1961 के तहत नवीनतम भर्ती अधिसूचना को जारी किया है।

हरियाणा रोडवेज भर्ती के लिए 15 से 25 वर्ष तक के युवा फॉर्म भर सकते हैं। अगर आयु अधिक है तो कैटेगरी नियम के अनुसार 3 से 5 साल की छूट दी जाएगी।

हरियाणा रोडवेज भर्ती में चयन मेरिट आधार पर होगा जो आपकी कैटेगरी , 10 वीं में आए मार्क्स और आईटीआई में आए अंक के आधार पर बनाई जाएगी।

रोडवेज भर्ती में सैलरी 1 साल तक 7 से 8 हजार के बीच में महीने की मिलेगी। आवश्यकता अनुसार अप्रेंटिस भर्ती सीमा बढ़ सकती है।

Adobe Post 20230331 1258480.8639170709625601

Haryana Roadways Recruitment के लिए फॉर्म कब तक भरें

हरियाणा Roadways भर्ती के लिए फॉर्म नोटिस के अनुसार दी गई तारीखों में भरे अर्थात कैथल रोडवेज भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 1 अप्रैल से 12 अप्रैल तक भर्ती Online Forms 2023 भर सकते हैं।

जिसके बाद युवाओं को दस्तावेज निरक्षण के लिए बुलाया जाएगा।

Haryana Roadways Recruitment पदो की जानकारी

Trade

  • Mechanic Motor Vehicle : 5
  • Welder : 6
  • Carpenter : 5
  • Electrician : 8
  • Steno Typist (Hindi ) : 2
  • Diesel Mechanic : 8

Total Apprenticeship Posts – 34

Haryana Roadways Recruitment आवेदन कैसे भरें

अगर आप Roadways Recruitment के लिए इच्छुक है तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन “apprenticeship.org” पर करना होगा।

आवेदन करने के लिए आपको अपनी फोटो , आधार कार्ड, डीएमसी व अन्य डोमिसाइल आदि प्रमाण पत्र अपलोड करने की आवश्यकता पड़ेगी।

जानकारी अपनी दस्तावेज के अनुसार ही फॉर्म में भरें क्यूंकि documents Varification के समय अगर कुछ भिन्न पाया गया तो आवेदन reject हो सकता है।

Tags:

Leave a Reply