Haryana Saksham Registration 2023 अब Saral Portal से होगा।

Haryana Saksham Registration : हरियाणा सरकार द्वारा बेरोजगारों के लिए चलाई गई सक्षम योजना के रजिस्ट्रेशन अब सरल पोर्टल के माध्यम से होगा जिसके लिए सरल हरियाणा में सक्षम रजिस्ट्रेशन ऑप्शन दे दिया है।

इस पोर्टल को एनआईसी हरियाणा द्वारा संचालित किया जाता हैं। जिसको परिवार पहचान पत्र के साथ लिंक किया गया है। अर्थात अब जो डाटा परिवार पहचान पत्र में होगा वही सक्षम योजना फॉर्म में दर्ज अपने आप हो जाएगा।

Haryana Saksham Registration अब Saral Portal से होगा।

परिवार पहचान पत्र में आपका निजी डाटा सही दर्ज होना चाहिए अन्यथा सक्षम योजना के लिए आवेदन करने में समस्या का सामना करना पड़ेगा।

बता दें की सक्षम योजना रजिस्ट्रेशन से पहले एम्प्लॉयमेंट में नाम दर्ज कराना जरूरी है। जिसके लिए आपको फॉर्म भर कर अपने ब्लॉक के रोजगार दफ्तर में जमा करना होगा। जिसके बाद ही सक्षम योजना के लिए आईडी आपकी वहां से जनरेट होगी और सक्षम योजना के लिए अप्रूवल मिलेगा।

Haryana Saksham Registration कैसे करें।

हरियाणा सक्षम योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर सरल पोर्टल के माध्यम से भर सकते है।

  1. सरल पोर्टल पर सबसे पहले लॉगिन कर अप्लाई सर्विस ऑप्शन पर जाएं।
  2. सक्षम सर्च करें और लिंक पर क्लिक कर।
  3. FAMILY ID नंबर को दर्ज करें और अपना नाम सिलेक्ट कर ओटीपी को भरें।
  4. आधार कार्ड नंबर , EMPLOYMENT REGISTRATION NUMBER आदि दर्ज करें।
  5. जरूरत पड़ने पर डीएमसी, राशन कार्ड अपलोड करें और सेव करके सबमिट करें।

Saral Haryana :- saralharyana.gov.in

Saksham Portal:- www.hreyahs.gov.in

Tags: ,

Comments

  1. Avatar of Anil
    • Anil
    • February 16, 2023
    Reply

    We are not getting ration, it is SA is update first or your thumb impression rubbed out, I say my left hand medium finger impression work, so i left, he refused to have left hand finger impression

Leave a Reply