Haryana Scholarship नही आई तो करना होगा ये काम

Haryana Scholarship : हरियाणा में हर साल हर छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते है जिसके लिए लाखो की संख्या में योग्य विद्यार्थी आवेदन करते हैं और छात्रवृति प्राप्त करते हैं।

लेकिन कई बार फॉर्म कॉलेज में जमा नहीं करने से या scholarship online form में गलती होने से से scholarship नही आती है लेकिन अब हरियाणा छात्रवृति योजना नही आने के संबंध में नोटिस जारी हुआ है। जिसके अनुसार 2019 से 2022 तक जिन्हे पोस्ट मैट्रिक scholarship की राशि नहीं मिली है वह विभाग में जा कर अपने दस्तावेज सबमिट कर सकता है।

Haryana Scholarship

Haryana Scholarship नही आने पर आया नोटिस, क्या है नोटिस में?

विषय : लंबित पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के संबंध में

यह सूचना उन विद्यार्थियों की जानकारी के लिए है, जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2019-20, 2020-21 व 2021-22 के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया था। इन आवेदनों की संवीक्षा के दौरान तथा तत्पश्चात संबंधित संस्थानों/कॉलेजों के साथ संचार के दौरान कुछ कमियों / विसंगतियों को सही नहीं किया जा सका था। इस संबंध में निम्न दस्तावेजों के साथ शिविर का आयोजन 12.06.2023 से 16.06.2023 तक सुबह 9.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक कमरा नं. 40, निदेशालय, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, हरियाणा, चौथा तल, डीएचएल स्क्वेयर, प्लॉट नं.-9, आईटी पार्क, सैक्टर- 22, पंचकूला में आयोजित किया जाऐगा।

क्या क्या चाहिए डॉक्युमेंट्स

  • पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप एप्लीकेशन
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अंतिम उत्तीर्णता प्रमाण पत्र संबंधित संस्थान से सिफारिश ( रेकमेंडेशन)
  • नवीनतम बैंक विवरण की प्रति
  • परिवार आय प्रमाण पत्र
  • बैंक के कैंसल चैक
  • परिवार पहचान पत्र
  • हरियाणा आवास प्रमाण पत्र
  • अंतराल (गेप) वर्ष प्रमाण पत्र, यदि कोई है।

Address : चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, हरियाणा, पंचकूला निदेशालय, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, हरियाणा, पंचकूला चौथा तल, डीएचएल स्क्वेयर, प्लॉट नं.-9, आईटी पार्क, सेक्टर-22, पंचकूला, हरियाणा – 134112
फोन नंबर। 0172-2584633, 2560799 ईमेल : dmer-hry@nic.in
वेबसाइट: https://dmer.haryana.gov.in/

Tags: ,

Leave a Reply