HARYANA GROUP C : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने ग्रुप सी की भर्ती के लिए किया समाधान

HARYANA GROUP C चंडीगढ़ :- हर साल हरियाणा राज्य में और बाकी सभी राज्य में भी युवाओं के लिए काफी सारी भर्तियां निकाली जाती है। अभी कुछ समय पहले ग्रुप सी के लिए भर्ती निकाली गई थी। ग्रुप सी की भर्ती के लिए आवेदन करने पर एजुकेशन और आईटीआई डिप्लोमा धारी अभ्यर्थियों को काफी परेशानी आ रही है। इन परेशानी का हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने समाधान कर दिया है। समाधान करने के बाद ही कमीशन ने पोर्टल को अपडेट करवाया है। अब से न केवल इसमें डिप्लोमा की कॉलम में एजुकेशन डिप्लोमा का कॉलम जोड़ा है बल्कि साथ में एक नया काॅलम भी जोड़ा है जिसका नाम अदर्स है। इसके अलावा ग्रेजुएशन के समान योगिता भी शामिल की है। इस बदलाव के बाद उन युवाओं को काफी फायदा मिलेगा जिन्होंने सीईटी के लिए फॉर्म भरते वक्त एजुकेशन डिप्लोमा भी जोड़ दिया था और अब एजुकेशन की भर्ती न होने से वे दूसरी सम्मान योग्यता वाली भर्ती में भी शामिल नहीं हो पा रहे थे।‌दैनिक भास्कर ने 26 अप्रैल के अंक में भर्तियों की परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

HARYANA GROUP C

HARYANA GROUP C : 375 पीजीटी हेड मास्टर का प्रिंसिपल के पद पर होगा प्रमोशन

सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में काफी सारे जगह पर प्रिंसिपल के पद खाली पड़े हैं।‌जल्द ही इन प्रिंसिपल के पदों पर शिक्षा निदेशालय ने प्रमोशन करने का ऐलान किया है। विभाग ने 300 पीजीटी और 75 हेड मास्टर को प्रमोट कर के प्रिंसिपल बना लिया है।‌‌ इसके बाद भी काफी पद खाली रहेंगे। रोचक बात यह है कि 15 पीजीटी ऐसे भी रहे जो योग्य होते हुए भी प्रमोट नहीं हो पाए, क्योंकि इन्होंने प्रमोशनल लेने से इनकार कर दिया जबकि 13 हेड मास्टर की डिग्री अभी भी विवादित है। इसलिए इन लोगों को प्रमोशन नहीं मिल पाया। दूसरी तरफ भविष्य में प्रिंसिपल के पद पर प्रमोशन के लिए शिक्षा विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। सरकार का कहना है कि भविष्य में सिक्योरिटी के हिसाब से 408 हेड मास्टर और 1000 पीजीटी का डाटा जिलों से मांगा गया है। प्रमोशन के बावजूद राज्य में प्रिंसिपल के 399 पद अभी भी खाली पड़े हैं और 20 से ज्यादा पद अगले 2 दिन में खाली हो जाएंगे।

Tags: , ,

Leave a Reply