Hbse Result News 3 अप्रैल से पेपर चेकिंग शुरू

Hbse Result News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड यानि की एचबीएसई की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई तो जो अब 28 मार्च को समाप्त होने जा रही हैं। और अब बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं के पेपर चेक करने के लिए Evaluation Center ओपन कर दिए है। जिसमे बोर्ड परीक्षा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन जल्द तीन अप्रैल से शुरू होगा। बता दें की 12वीं के लिए 39 और 10वीं के लिए बनाए 78 मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं।

Hbse Result News 3 अप्रैल से पेपर चेकिंग शुरू

इन इवोल्यूशन सेंटर में 8 हजार 688 शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जो करीब 7 लाख बच्चों के एग्जाम करेंगे अर्थात दसवीं में साढ़े 19 लाख और 12वीं में 14 लाख 33 हजार से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं को चैक 8 हजार से अधिक टीचर को करना है ।हरियाणा ओपन स्कूल की परीक्षा में दसवीं और बारहवीं के 73 हजार 240 परीक्षार्थी शामिल हैं।

Hbse Result जल्द होगा जारी?

एचटेट परीक्षा का परिणाम 15 दिन में जारी कर hbse ने नया रिकार्ड बनाया था । ऐसे ही अब एचबीएसई रिकॉर्ड बना सकती है बोर्ड की कोशिश है कि सीबीएसई से पहले बोर्ड कक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

Tags: ,

Leave a Reply