HKRN Recruitment 2023 Online Form हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

HKRN Recruitment 2023 : हरियाणा सरकार ने हाल ही में हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) की स्थापना सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, वैधानिक संस्थाओं, सरकार राज्य विश्वविद्यालयों और राज्य के स्वामित्व वाली और नियंत्रित अन्य एजेंसियों में आउटसोर्स श्रेणी की सेवाओं की संविदा जनशक्ति और जनशक्ति की तैनाती के जनादेश के साथ की है। HKRN पोर्टल hkrnl.itiharyana.gov.in कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करेंगे।

HKRN RECRUITMENT 2023

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड क्या है

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड विभिन्न सरकारी विभागों में संविदात्मक, डीसी दर कर्मचारियों की भर्ती के लिए हरियाणा सरकार का एक वेब पोर्टल है। पूर्व में डीसी रेट/संविदा कर्मियों की भर्ती संबंधित विभाग द्वारा की जाती थी, जिसमें भर्ती प्रक्रिया में काफी भ्रष्टाचार और पारदर्शिता की कमी शामिल थी। इस समस्या को दूर करने के लिए हरियाणा सरकार ने इस हरियाणा कौशल रोजगार निगम शुरू किया गया है ताकि संविदा कर्मियों की भर्ती सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से की जा सके।

HKRN VACANCY LAST DATE

  • HKRN MTS AND OTHER POSTS ONLINE FORMS LAST DATE 6 JULY
  • HKRN SPACIL POSTS VACANCY LAST DATE 14 JULY

हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल विभाग

हरियाणा की लगभग सभी विभाग में Contract Base Vacancies अब Hkrn के अधीन है जैसे हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) या हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) द्वारा हरियाणा में पक्की सरकारी नौकरियां निकाली जाती है। ऐसे ही अब सभी ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी की कच्ची भर्ती HKRN द्वारा की जाएगी।

एचकेआरएनएल में शामिल विभाग

जैसे HSSC, या HPSC हरियाणा में पक्की सरकारी नौकरी की भर्ती करता है, वैसे ही कर्मचारियों की भर्ती HKRN द्वारा की जाएगी। हरियाणा के अंतर्गत सभी आंकलनों में डीसी रेट या संविदा पर जो भी भर्ती की जायेगी वह हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से की जायेगी.

  • सभी सरकारी विभाग
  • बोर्ड
  • निगम
  • वैधानिक संस्थाएँ
  • राज्य विश्वविद्यालयों, और
  • राज्य सरकार के स्वामित्व और नियंत्रण वाली अन्य एजेंसियां

Age Limit : हरियाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती के लिए फॉर्म भरने की आयु सीमा पद के अनुसार है। जिनकी आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Hkrn Fees : किसी भी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को किसी तरह का फीस नहीं देना है। यह भर्ती प्रक्रिया पूर्णतया निःशुल्क है

Hkrn Salary : हरियाणा कौशल रोजगार निगम की सैलरी कितनी है ?

कैटेगरी 1

  • लेवल 1 : 17 हजार 520 रुपए
  • लेवल 2 : 20 हजार 590 रुपए
  • लेवल 3 : 21 हजार 200 रुपए
  • लेवल 4 : 22 हजार 420 रुपए

कैटेगरी 2

  • लेवल 1 : 15 हजार 40 रुपए
  • लेवल 2 : 18 हजार 510 रुपए
  • लेवल 3 : 19 हजार 120 रुपए
  • लेवल 4 : 20 हजार 350 रुपए

कैटेगरी 3

  • लेवल 1 : 14 हजार 33 रुपए
  • लेवल 2 : 17 हजार 390 रुपए
  • लेवल 3 : 18 हजार रुपए
  • लेवल 4 : 19 हजार 230 रुपए

Hkrn Vacancy: हरियाणा कौशल रोजगार निगम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत पंजीकरण करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

https://hkrnl.itiharyana.gov.in/VacantJobs

  • Hkrn Job Portal सर्च करें और New Registration Link पर जाएं।
  • भर्ती संबंधी जानकारी को ध्यान से पढ़ें जैसे शैक्षणिक योग्यता और अनुभव
  • उसके बाद Apply Online Link पर जाएं।
  • अपने परिवार की आईडी दर्ज करें
  • सभी निजी जानकारी को ध्यान से भरें।
  • अनिवार्य डॉक्युमेंट अपलोड करें।
  • रजिस्ट्रेशन कंप्लीट फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आपके पास संभाल कर रखें।

HKRN Recruitment 2023 आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • कैंडिडेट का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • वैध ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
Tags: , , , , , ,

Leave a Reply