HARYANA HOMEGUARD VACANCY INFO : होमगार्ड को पुलिस की तरह मिलेगी ट्रेनिंग करनाल में बनेगा एक सेंटर

HARYANA HOMEGUARD करनाल :- अब से हरियाणा में होमगार्ड जवानों को भी पुलिसकर्मियों की तरह ही ट्रेनिंग दी जाएगी। पहले इनकी ट्रेनिंग पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग से अलग होती थी। ट्रेनिंग देने के लिए करनाल के हसनपुर गांव में 34 एकड़ जमीन को चयन किया गया है। यहां पर ₹35,00,00,000 की राशि लगाकर एक ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी। सरकार स्तर पर होमगार्ड महकमे को जमीन ट्रांसफर का काम फाइनल कर दिया गया है। महाराष्ट्र के नागपुर के बाद पूरे भारत देश में करनाल में यह दूसरा होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर बनेगा। इससे पहले होमगार्ड की ट्रेनिंग पुलिस के ट्रेनिंग सेंटर में ही दी जाती थी। करनाल में बनने वाले नए ट्रेनिंग सेंटर के लिए पहले नागपुर सेंटर का दौरा किया गया था। उस डिजाइन को देखकर ही अब करनाल में भी सेंटर बनाया जाएगा। हाल ही में राज्य में करीब 12000 होमगार्ड जवानों की संख्या है, जिन्हें अलग-अलग समय में ड्यूटी दी जाती है। ट्रेनिंग सेंटर बनने के बाद होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। वही भर्ती के मापदंड में भी कुछ बदलाव किए जाने की उम्मीद की गई है।

HARYANA HOMEGUARD

HARYANA HOMEGUARD : पुलिसकर्मियों की तरह ही होमगार्ड को मिलेगी सुविधाएं

होमगार्ड के जवानों को भी काफी सारी सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए विभाग की तरफ से प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। कई प्रस्तावों को तो मंजूरी मिल चुकी है। पिछले साल जवानों को सर्दी और गर्मी के हिसाब से वर्दियां भी दी गई थी। साथ ही जूते व जैकेट भी सभी जवानों को दिए गए थे। इससे पहले जवान की मौत होने पर उनके परिवार जनों को ₹200000 की सहायता राशि देने का प्रावधान रखा गया था। साथ ही हर 1 दिन के लिए ₹788 दैनिक भत्ता के तौर पर दिए जाने का प्रावधान भी रखा गया था। चंडीगढ़ के कई इलाकों में होमगार्ड जवानों को 488 की जगह ₹800 से भी ज्यादा भत्ते के रूप में दिए जाते हैं।

HARYANA HOMEGUARD : 7 दिन पहले मिली ड्यूटी की जानकारी

ओ. आर. एस. सिस्टम में अब होमगार्ड जवानों को ड्यूटी के लिए 7 दिन पहले ही मैसेज करके अलर्ट किया गया है। इस मैसेज से यह साफ किया जाता है कि अनूप स्वयंसेवक की ड्यूटी समाप्त होने जा रही है। ड्यूटी के संबंध में जवानों को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से जानकारी मुहैया कराई जा रही है तथा जिला कमांडेंट को भी यह जानकारी दी जा रही है। सभी स्वयंसेवकों को जिला मुख्यालय या प्रशिक्षण केंद्रों पर अपनी ड्यूटी के लिए एक रिपोर्ट को जमा करवाना होगा। इसके लिए ऑनलाइन सिस्टम भी आरंभ किया गया है, जिससे ड्यूटी आवंटन में देरी को समाप्त किया जाएगा।

HARYANA HOMEGUARD : डिजिटलाइज होमगार्ड का सेवा रिकॉर्ड

आज के समय में ज्यादातर काम डिजिटल हो चुके हैं, इसलिए होमगार्ड के जवानों का सेवा रिकॉर्ड, ड्यूटी रिकॉर्ड, उपरिचती रिकॉर्ड को भी डिजिटल किया जाएगा। जवानों के रिकॉर्ड को परिवार पहचान पत्र योजना से भी जोड़ा जाएगा।

HARYANA HOMEGUARD : भेदभाव या भ्रष्टाचार की शिकायतों पर बनाया गया पोर्टल

काफी समय से होमगार्ड विभाग में भर्ती को लेकर भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रहे थी। कई जिलों में शिकायतों पर जांच के लिए बैठक भी की गई है, जिसमें कई अफसरों पर कार्रवाई की गई थी। विभाग में फैले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए पिछले साल वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं विभाग के महानिदेशक देशराज ने बीड़ा उठाया था। जिसके तहत अब पोर्टल के जरिए ही जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। देशराज जी का कहना है कि आज से ड्यूटी संबंधित शिकायतें शून्य हो गई है। देशराज ने साथ ही यह भी कहा है कि इस सिस्टम से पहले हर रोज विभाग में ड्यूटी लगाने के लिए दर्जनों शिकायतें और सिफारिशें अतिथि लोग ड्यूटी लगाने के नाम पर भी भ्रष्टाचार करते थे। लेकिन अब पोर्टल पर सब डिटेल ऐड की जाएगी जिससे भ्रष्टाचार धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा।

Tags: , ,

Leave a Reply