Mera Pani Meri Virasat Yojana 2023 के लिए कैसे करें आवेदन कितना मिलेगा लाभ यहां देखें पूरी जानकारी

Mera Pani Meri Virasat Yojana :- 6 मई 2020 में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा एक योजना शुरू की गई थी, जिसका नाम मेरा पानी मेरी विरासत योजना था। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य किसानों को पानी बचाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी बचाया जा सके। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप मेरा पानी मेरी विरासत योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Mera Pani Meri Virasat Yojana

Mera Pani Meri Virasat Yojana : हरियाणा में 6 मई 2020 को चलाई गई थी मेरा पानी मेरी विरासत योजना

हरियाणा ही नहीं बल्कि भारत में काफी सारे इलाके ऐसे हैं जहां पर पानी की कमी देखने को मिलती है। इसी कमी को दूर करने के लिए हरियाणा सरकार ने 2020 में मेरा पानी मेरी विरासत योजना को चलाया था। हरियाणा में भी काफी जगह ऐसी है जहां पर पानी की कमी है और वहां लोग धान की खेती करते हैं। धान की खेती में पानी का सबसे ज्यादा प्रयोग होता है। इसीलिए राज्य सरकार ने 19 प्रखंडों को इस योजना के तहत लिया था। इन 19 प्रखंडों में वह जगह शामिल है जहां पर पानी की गहराई 40 मीटर तक है। सरकार द्वारा इन प्रखंडों में धान की खेती के बजाय किसानों को अन्य वैकल्पिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था। सरकार द्वारा प्रति हेक्टेयर ₹7000 की राशि दी जाती है। वहीं जिन प्रखंडों में पानी 35 मीटर से भी नीचे हैं वहां पंचायती जमीन पर किसान खेती नहीं कर सकते हैं।

Mera Pani Meri Virasat Yojana : मेरा पानी मेरी विरासत योजना क्या है

सरकार द्वारा चलाई गई मेरा पानी मेरी विरासत योजना के प्रथम चरण में सरकार ने 19 प्रखंडों को शामिल किया था। इस योजना के तहत सरकार ने लोगों को धान की बजाए अन्य वैकल्पिक फसल उगाने के लिए प्रोत्साहित किया था, जो किसान धान की वजह दूसरी फसल उगाता है उन्हें योजना का लाभ दिया जाता है। धान के अलावा दूसरी खेती करने वाले किसान को ₹7000 प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाती है। वैकल्पिक फसलों में किसान अरहर, मक्का, उड़द, कपास, मूंग, तिल, सब्जियां उगा सकते हैं। 19 ब्लॉकों में से अभी भी 8 ब्लॉक ऐसे हैं जहां पर धान की खेती की जाती है। इन 8 ब्लॉकों में फतेहाबाद में रतिया, कैथल का सिवान और गुहाल, पिपली और कुरुक्षेत्र में शाहाबाद, इस्माइलाबाद, सिरसा और बाबैन शामिल है। मेरा पानी मेरी विरासत योजना उन क्षेत्रों को भी कवर करती है जहां पर 50 हॉर्स पावर वार्ड क्षमता से अधिक के ट्यूबेल को यूज किया जाता है। अगर आप भी मेरा पानी मेरी विरासत योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा एक आधिकारिक वेबसाइट बनाई गई है।

Mera Pani Meri Virasat Yojana : मेरा पानी मेरी विरासत का उद्देश्य

इस योजना के माध्यम से हरियाणा के किसानों को धान की खेती के अलावा अन्य फसलों के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

इस योजना का उद्देश्य जल संरक्षण को बढ़ावा देना है ताकि आने वाली पीढ़ी को पानी के लिए पेशानी ना झेलनी पड़े।

उम्मीदवार को प्रति एकड़ ₹7000 की अनुदान राशि दी जाती है।

जिन क्षेत्रों में जल का स्तर कम है वहीं पर किसानों को वैकल्पिक फसल उगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

हरियाणा राज्य में 19 प्रखंडों के किसान प्रोत्साहन राशि के लिए अनुदान कर सकते हैं।

धान की फसल से किसानों को आर्थिक संकट का सामना ना करना पड़े इसलिए सरकार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से आर्थिक सहायता देती है।

Mera Pani Meri Virasat Yojana : क्या है इस योजना के लाभ

  • इस योजना के लाभ हरियाणा के किसान उठा सकते हैं।
  • योजना के तहत जल को आने वाली पीढ़ी के लिए संरक्षित किया जाएगा।
  • अगर आप धान की जगह मक्का, दलहन की खेती करते हैं तो आपको मक्का प्लांटर, मल्टी क्रॉप प्लांटर तथा न्यूमेटिक प्लांट यंत्र उपकरण के लिए 80% तक की सब्सिडी दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • सरकार ने जितने ब्लॉक निर्धारित किए हैं अगर उसके अलावा कोई किसान अपनी धान की खेती को छोड़कर कोई और खेती करता है और इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो वह भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

Mera Pani Meri Virasat Yojana कैसे कर सकते हैं आवेदन

  • आवेदन कर्ता को सबसे पहले किसान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आपके सामने होम पेज खुलेगा। आपको इस पेज में फसल विविधीकरण सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस नई पेज पर आपको अपने आधार नंबर दर्ज करने होंगे और फिर नेक्स्ट पर पर जाने के लिए नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पर आपको सभी जानकारी देनी होगी और जमीन से संबंधित कुछ विवरण दर्ज करने होंगे। यह सब जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। सबमिट करते ही आपका आवेदन हो जाएगा‌।
Tags: , ,

Leave a Reply