HPSC ADA VACANCY 2023 ONLINE FORMS

HPSC ADA VACANCY : हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ADA भर्ती दुबारा ओपन की है इस भर्ती के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे लेकिन अब फिर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। जिन्होने पहले आवेदन किया था उन्हें आवश्यकता नही है लेकिन फॉर्म सही करना है तो कर सकते हैं।

Hpsc ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती reopen करने का नोटिस जारी कर दिया है। जिसमे ada के कुल 112 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
बता दें की एचपीएससी की नई भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 1 मार्च से मार्च तक चलें थे जो अब दुबारा 30 मई से 5 जून तक भरे जा सकते हैं।

HPSC ADA VACANCY

HPSC ADA VACANCY 2023

Education Qualification: एचपीएससी भर्ती के शैक्षणिक योग्यता बैचलर लॉ ऑफ प्रोफेशनल हैं।

Age Limit: एचपीएससी ada भर्ती के लिए 21 से 42 वर्ष तक के उमीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Application Fees : एचपीएससी ada भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 200 से 1000 रूपए तक आपकी कैटेगरी के अनुसार है।
Salary : एचपीएससी ada भर्ती में एक महीने की सैलरी कुल 53 हजार से 1 लाख 67 हजार रुपए तक है

Hpsc Ada Vacancy 2023 लिए आवेदन कैसे करें।

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन / एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाने के बाद advertising option का चयन करें।

और फिर Assistant District Attorney Apply Online link पर जाएं।

नया रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म में अपनी जरूरी जानकारी के साथ सभी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।

Tags: , , ,

Leave a Reply