Hpsc Assistant District Attorney Vacancy के लिए नोटिस जारी

Hpsc Assistant District Attorney Vacancy : हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) पंचकुला द्वारा आयोग प्रॉसिक्यूशन विभाग हरियाणा में नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए आधिकारिक पोर्टल पर नोटिस जारी कर दिया गया है। जिसमे आपको पदो की रिक्तियां , शैक्षणिक योग्यता और कैसे एचपीएससी भर्ती फॉर्म को भरें आदि जानकारी मिल जाएगी।

Hpsc Assistant District Attorney Vacancy के लिए नोटिस जारी

Hpsc Assistant District Attorney Vacancy Online Forms कब होंगे

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन पंचकुला में निकली नई भर्ती के लिए फॉर्म 1 मार्च से 28 मार्च तक भर सकेंगे।

बता दें की भर्ती आवेदन शुल्क भरने की लास्ट तारीख भी 28 मार्च है। जिसके बाद फॉर्म नही भर पाएंगे।

Hpsc Assistant District Attorney Vacancy योग्यता

एचपीएससी असिस्टेंट साइट्रिक अटॉर्नी भर्ती के लिए लॉ से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रैजुएशन होनी चाहिए।

Age Limit: एचपीएससी आयु सीमा नोटिस के अनुसार मानी जाएगी जो 21 से 42 वर्ष तक होनी चाहिए।

Hpsc Assistant District Attorney Vacancy Online Forms 2023 कैसे करें।

सबसे पहले एचपीएससी भर्ती फॉर्म के लिए HPSC JOB PORTAL पर जाएं। वहां दिए गए Hpsc Assistant District Attorney Apply Online link पर क्लिक करें और फिर भर्ती ऑनलाइन फॉर्म भरें।

जिसमे अपनी जरूरी जानकारी भरनी होगी और सभी संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे जैसे आधार कार्ड, जाती प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और एजुकेशन सर्टिफिकेट।

सभी जानकारी को भरने के बाद आपको आवेदन शुल्क अपनी कैटेगरी अनुसार भरना होगा जो 250 से 1000 रूपए तक होगा।

Hpsc Vacancy Apply Online Link

http://hpsc.gov.in/en-us/Instructions

Tags: ,

Leave a Reply