Hssc Cet Haryana News : ग्रुप सी पदो की संख्या बढ़ी , रिजल्ट होगा संशोधित

Hssc Cet Haryana News : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) द्वारा ग्रुप सी भर्ती 2023 के लिए नोटिस मार्च के जारी किया था और 16 मार्च से आवेदन शुरू होने थे। लेकिन अब इस भर्ती को कुछ दिनों के लिए रोक दिया है।

क्योंकि ग्रुप सी के 400 से अधिक पदो को बढ़ाया गया है। पहले 31998 पद थे अब इनके 468 पदो को जोड़ दिया गया है।

Hssc Cet Haryana News : ग्रुप सी पदो की संख्या बढ़ी , रिजल्ट होगा संशोधित

सीईटी ग्रुप सी रिजल्ट दुबारा होगा जारी ?

हरियाणा ग्रुप सी भर्ती में 86 हजार से विद्यार्थियों का परिणाम पेंडिंग था। वो भी परिवार पहचान पत्र में डाटा मैच ना करने के कारण । जिसके लिए आयोग ने 15 मार्च तक सोशल इकोनॉमी के नंबर देने के लिए विड्रल या वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिया था। जिसके लिए सवा लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने अपडेट किया और अब उनका परिणाम संशोधित हो करके आएगा।

ग्रुप डी पदो की जानकारी अप्रैल में होगी विज्ञापित

हरियाणा ग्रुप डी भर्ती भी सीईटी के माध्यम से होगी आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि अभी ग्रुप डी के 11748 पदों का आग्रह पहुंचा है। जो अप्रैल में विज्ञापित होंगे और उसके बाद ही आवेदन शुरू किए जाएंगे।

सीईटी ग्रुप डी परीक्षा कब होगी ? तो यह अभी स्पष्ट नहीं है परंतु मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Cet Haryana Group d आगामी सितंबर-अक्तूबर 2023 में संभव है।

और इसके साथ ही बता दें की सीईटी पॉलिसी के अनुसार चार गुना को बुला जाएगा लेकिन कुछ पदो की संख्या कम है तो उसमे 50% जनरल और 40% आरक्षित कैटेगरी के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार कर परिणाम जारी किया जाएगा

सीईटी हरियाणा खेल कोटे के पद भी जल्द विज्ञापित होंगे

आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने एक मीडिया रिपोर्ट में बताया है कि सरकार द्वारा खेल कोटे के तीन विभागों में भर्ती करने का फैसला किया है। जिसके लिए रिक्त पदों का आग्रह आयोग के पास पहुंचना शुरू हो गया है। जैसे ही पदो की पूरी जानकारी आएगी इन पदो को विज्ञापित किया जाएगा।

Tags: ,

Leave a Reply