HSSC CET SCORE : एचएसएससी में चयन सीईटी के 95 फीसदी, सामाजिक-आर्थिक मानदंड के 5 अंकों के आधार पर बनेगा सीईटी स्कोर

HSSC CET SCORE : भोपाल सिंह खदरी ने GROUP D भर्ती ऑनलाइन फॉर्म संबंधी नोटिस जारी किया है। जिसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन 5 जून से 26 जून 2023 तक भर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया रिपोर्ट में कहा की सीईटी स्कोर उमीदवार का ग्रुप डी भर्ती के लिए चयन होगा।

सीईटी स्कोर में 95 फीसदी अंक सीईटी एग्जाम के होंगे और साथ में 5 फीसदी अंक सामाजिक-आर्थिक मानदंड के भी योग्य उम्मीदवार को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सामाजिक- आर्थिक मानदंड और उम्र छूट के लिए Candidate को प्रमाण पत्र देना होगा। इसके साथ ही अनुभव के अंकों को छोड़कर सामाजिक-आर्थिक मानदंड के दूसरे अंक केवल उन्हें ही मिलेंगे जिनकी पारिवारिक सालाना आय 1.80 लाख रुपये तक होनी चाहिए।HSSC CET SCOREअविवाहित महिला / तलाकशुदा महिला उम्मीदवार के लिए socio-economic number तब मिलेंगे जब वह स्वयं, उसके माता पिता , अविवाहित भाई और पुत्र सरकारी नौकरी में ना हो।

अगर विवाहित महिला की बात जाएं तो उसके ससुर व सास, अविवाहित जेठ या देवर सरकारी नौकरी पर नही होने चाहिए।

HSSC CET GROUP D SYLLABUS

हरियाणा सीईटी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में लेवल 10वीं स्तर का होगा।

जिसमे 75 फीसदी प्रश्न

  • जनरल अवेयरनेस
  • रीजनिंग
  • क्वांटीटेटिव एबिलिटी
  • इंग्लिश
  • हिंदी और संबंधित विषय

25 फीसदी प्रश्न

  • हरियाणा के इतिहास
  • करेंट अफेयर्स
  • लिटरेचर
  • भूगोल
  • पर्यावरण
  • संस्कृति से संबंधित होंगे।
Tags: , , ,

Leave a Reply