HSSC CHAIRMAN NEW ANNOUNCEMENT

HSSC CHAIRMAN NEW ANNOUNCEMENT : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी द्वारा 17 मई बुधवार को मीडिया रिपोर्ट में कहा की हरियाणा में नौकरी पाने का पैमाना सिर्फ योग्यता होगी।

इसके साथ उन्हीं hssc भर्तियों के बारे में कहां की 2023 के अंत तक आयोग 60 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दे देंगे। और साथ में आने वाली भर्तियों की जानकारी दी जो इस प्रकार हैHSSC CHAIRMAN NEW ANNOUNCEMENT

HSSC NEW VACANCIES

  • ग्रुप सी के रिक्त पद 32000
  • हरियाणा टीजीटी टीचर 7500 रिक्त पद
  • मेल-फीमेल पुलिस कांस्टेबल 6000
  • ग्रुप डी भर्तियां कितने पदो पर होगी : 12000

अयोग्य अध्यक्ष का कहना का है कि यह सभी भर्तियां hssc 31 दिसंबर 2023 तक पूरी कर लेगा।

HSSC CET GROUP D PORTAL SOON

HSSC CHAIRMAN का कहा है की CET GROUP D भर्ती ऑनलाइन फॉर्म किन्ही तकनीकी कारणों से यह पोर्टल शुरू नही हो रहा था लेकिन अब HARYANA GROUP D पोर्टल को जल्द लाइव कर दिया जाएगा।

खदरी ने कहा है की अब एग्जाम में इफ़ और बट अब नहीं चलेगा। सभी युवा होशियारी से काम लेते है और चीटिंग व नकल माफियाओं से सावधान रहते हैं।

हरियाणा पलिस भर्ती में दोबारा से बायोमीट्रिक का मौका दिया गया

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एक नया फैसला लेते हुए हरियाणा सिपाही पुरुष और सिपाही महिला भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को दोबारा से बायोमीट्रिक का मौका दिया है। बता दें की इस भर्ती की विज्ञापन संख्या 04/2020 है। जिसमे कैटेगरी नंबर एक व दो के पुरुष और महिला सिपाही पदों पर चयनित और वेटिंग वाले वह अभ्यर्थी जिनके बायोमीट्रिक मिलान नहीं हो पाए थे वह अब 22 से 24 मई तक आयोग के मुख्यालय पर जाकर बायोमैट्रिक करा सकते हैं।

बता दें की आयोग ने इन सबके रोल नंबर वेबसाइट पर डाल दिए हैं। उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेज और उनकी कॉपी , एडमिट कार्ड , स्वयं सत्यापित कर के दो नई फोटो साथ लेकर आनी होगी।

Tags: , , , , ,

Leave a Reply