HSSC ने दिया बड़ा झटका फॉर्म होंगे डिलीट

HSSC NEWS : हरियाणा में ग्रुप C और ग्रुप D भर्ती के लिए 60 हजार पदों योग्य उम्मीदवार को भर्ती की जाएगी। HSSC GROUP C के लिए अब मेंस एग्जाम होंगे जिसके लिए आवेदन बंद कर दिए गए हैं।

और ग्रुप डी भर्ती के लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) आवेदन आमंत्रित करने वाला है । हरियाणा ग्रुप डी भर्ती के लिए करीब 10 लाख युवा ने ऑनलाइन आवेदन कर रखे हैं।

अयोग्य ने cet Haryana ग्रुप-सी भर्ती mains exam के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच की डेट तय की है। यह ग्रुप कैटेगरी ओर पोस्ट के अनुसार अलग अलग डेट में होगा

अगर ग्रुप डी भर्ती की बात करें तो group d exam सितंबर माह तय किया जा सकता है। आयोग ने कन्फर्म डेट जारी नही की है।

HSSC ने दिया बड़ा झटका फॉर्म होंगे डिलीट

HSSC ने फैसला लिया है जिन युवा आवेदकों ने HSSC भर्ती के लिए एक से अधिक फॉर्म भर रखे हैं तो उनकी वजह से कमीशन को परेशानी होती है। और अब HSSC न इन सब फॉर्म को डिलीट करने का निर्णय लिया है। अर्थात अब सिर्फ लेटेस्ट भरे के फॉर्म को ही स्वीकार किया जाएगा। पुराने को डिलीट कर दिया जायेगा।

HSSC CET में अपडेट करने की जरूरत नहीं योग्यता

हरियाणा सीटीईटी के फार्म में 10 वीं और 12 वीं के आधार पर है। सीईटी ग्रुप सी के लिए 12वीं और ग्रुप डी के लिए 10वीं न्यूनतम योग्यता है। कुछ कैंडिडेट्स ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो वह cet में योग्यता अपडेट करना चाहते हैं लेकिन उन्हें बता दें की सीईटी में वह अपडेट करने की जरूरत नहीं है।

अगर आप अधिकतम योग्यता भरना चाहते हैं तो फॉर्म में अपडेट का ऑप्शन दिया जाएगा जिसके संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी होगा ।

HSSC CET GROUP C एग्जाम में लगेगा कोड नही होगी नकल

सीईटी हरियाणा ग्रुप सी भर्ती परीक्षा 3 लाख से अधिक युवा ने पास की थी। Hssc ग्रुप सी परीक्षा 31 जुलाई तक आयोजित करेगा जिसमे नकल को रोकने के लिए पूरे प्रबंध होंगे आयोग्य ग्रुप सी एग्जाम पेपर में बार कोड लगाएगा। ताकी नकल रहित परीक्षा हो।

स्क्रीन टेस्ट के लिए 4 गुना युवा को ही बुलाया जाएगा स्क्रीन टेस्ट के लिए हरियाणा के पंजकुला कुरुक्षेत्र रोहतक कईं जिलों में एग्जाम सेंटर बनेंगे।

Tags: , , , , , ,

Leave a Reply