IGNOU ADDMISSION शुरू, 30 जून तक कराएं पंजीकरण उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास आवश्यक है

IGNOU ADMISSION 2023 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जुलाई 2023 सत्र के लिए admission notification जारी कर दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके तहत विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के सकता है आप भी ignou में Admission के लिए इच्छुक है तो आधिकारिक वेबसाइट http://www.ignou.ac.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IGNOU ADDMISSION

IGNOU ADDMISSION 2023 july

इग्नू स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है।

योग्यता : इग्नू एडमिशन में यूजी और डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए छात्र के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष की डीएमसी होनी चाहिए।

और पीजी डिप्लोमा के लिए स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।

इग्नू में एडमिशन लेने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

Documents List : दाखिले के लिए उम्मीदवारों को सभी जरूरी दस्तावेज साफ अपलोड करने होंगे।

  • फोटोग्राफ
  • हस्ताक्षर
  • शैक्षिक योग्यता
  • प्रमाणपत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • श्रेणी प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बीपीएल प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी की जरूरत होगी

इसके साथ ही बता दें की उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में अध्ययन का तरीका, प्रोग्राम का प्रकार, मुख्य विषय की जानकारी भरनी जरूरी होगी।

जो भी स्टूडेंट्स Ignou में एडमिशन के लिए इच्छुक हैं तो वह पोर्टल पर लॉगिन कर आखिरी तारीख 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

IGNOU ADMISSION 2023 APPLY PROCESS

  • इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं एडमिशन 2023 जुलाई लिंक ला चयन करें।
  • मेल और मोबाइल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें और आईडी पासवर्ड बनाएं।
  • उसका इस्तेमाल कर लॉगिन करें और फिर IGNOU ADMISSION 2023 ONLINE FORM को भरें।
  • आवेदन शुल्क जमा करें।

http://ignou.ac.in/ignou/bulletinboard/news/latest/detail/Fresh_Admission_for_July_2023_Session_is_open_for_all_programmes_for_Online_and_ODL_mode-853

IGNOU ADDMISSION STATUS कैसे देखें

  • इग्नू एडमिशन लॉगिन आईडी से स्टेटस देख सकते हैं
  • जिसके लिए आपको IGNOU ADMISSION PORTAL पर जाना होगा और फिर APPLICATION STATUS पर
  • जिसके बाद आप देख सकते हैं की आपका एडमिशन स्वीकार हुआ है या अस्वीकार
Tags: , ,

Leave a Reply