Income Tax Saving Schemes : इनकम टैक्स बचाने के लिए इन आठ योजना के तहत कर सकते हैं इन्वेस्ट आइए जानते हैं क्या है योजना

Income Tax Saving Schemes टैक्स में बचत :- हर कोई व्यक्ति इनकम टैक्स बचाने के लिए कुछ ना कुछ जुगाड़ करने में लगा रहता है। काफी बार लोग ऐसी जगह पैसा इन्वेस्ट करते हैं जहां पर Section 80C के तहत टैक्स में छूट मिल जाती है। अगर आप भी अपनी सैलरी से इनकम टैक्स बचाना चाहते हैं तो आज हम आपको इनकम टैक्स बचाने के लिए ऐसे गणित के बारे में बताएंगे जिससे आप टेक्स को सेव कर सकते हैं।

Income Tax Saving Schemes

Income Tax Saving Schemes : जानिए कैसे कर सकते हैं आप टैक्स में बचत

नौकरी करने वाले लोगों के लिए अप्रैल का महीना काफी जरूरी होता है, क्योंकि अप्रैल के महीने में नौकरी पेशा लोगों की सैलरी में इंक्रीमेंट किया जाता है। इसके साथ-साथ लोगों को अपने Purposed इन्वेस्टमेंट के बारे में भी कंपनी को जानकारी देनी होती है। अप्रैल से एक नए फाइनेंशियर की शुरुआत होती है इसीलिए फाइनेंशियर में कंपनियां अपने कर्मचारियों को सीटीसी में बदलाव कर सैलरी को रिस्ट्रक्चर करने का विकल्प देती है। अगर आपकी कंपनी के द्वारा भी आपको सीटीसी का ऑप्शन मिलता है तो आप यह ऑप्शन चुनकर अपने टैक्स में बचत कर सकते हैं। यह ऑप्शन केवल अप्रैल के महीने में ही दिया जाता है। आज हम आपको आठ ऐसे option के बारे में बताएंगे जिस में बदलाव करके आप आसानी से टैक्स से बच सकते हैं। आइए जानते हैं इन ऑप्शंस के बारे में।

Income Tax Saving Schemes : एनपीएस में कर सकते हैं निवेश

अगर आप भी जॉब करते हैं और फिक्स सैलरी लेते हैं तो आप टैक्स की बचत के लिए एनपीएस में कुछ राशि कंट्रीब्यूट कर सकते हैं। क्योंकि एनपीएस में कंट्रीब्यूट की गई राशि पर टैक्स पर छूट दी जाती है। सेक्शन 80ccd 2 के तहत अगर हम अपनी बेसिक सैलरी का 10% एनपीएस में सेव करते हैं तो हमें टैक्स में छूट मिलेगी। एनपीएस का लाभ केवल 10% कर्मचारी ही उठाते हैं। अगर आप एनपीएस में पूरे साल में ₹96000 का निवेश करते हैं तो आपको ₹29952 तक की टेक्स में बचत होती है। यह ऑप्शन हाई इनकम वालों के लिए काफी अच्छा है। एनपीएस रिटर्न के मामले में दूसरे रिटायरमेंट प्लान जैसे पीपीएफ और पीएफ से भी कहीं बेहतर है।

Income Tax Saving Schemes : लीव ट्रैवल असिस्टेंस

अप्रैल के महीने में नौकरी पेशे वाले व्यक्ति को सीटीसी के बारे में बताया जाता है। अगर नौकरी पेशा वाला व्यक्ति सीटीसी में लीव ट्रैवल असिस्टेंट के ऑप्शन को चुनता है तो भी उसको टैक्स में छूट मिलती है। सीटीसी के तहत नौकरी पेशे के परिवार का कोई भी सदस्य अगर ट्रैवल करता है तो उसे ट्रैवल फेयर में फ्री टैक्स मिलता है। अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो सीटीसी में इन्वेस्ट कर सकते हैं। आप इस योजना का लाभ फाइनैंशल ईयर के शुरुआती दिनों में ही उठा सकते हैं। इस योजना से आप पूरे साल में लगभग ₹60000 तक टैक्स में बचत कर सकते हैं।

Income Tax Saving Schemes : चल संपत्ति

कंपनी द्वारा कर्मचारियों को काफी सारे ऑप्शन दिए जाते हैं। अगर कंपनी कर्मचारी को चल संपत्ति खरीदने का ऑफर देती है तो कर्मचारी काफी सारी टैक्स सेविंग कर सकते हैं। व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए कर्मचारी को दिए गए गैजेट और उपकरणों पर कुल प्राइस वैल्यू का 10 फ़ीसदी टैक्स लगता है। जबकि कंप्यूटर और लैपटॉप खरीदने पर कोई टैक्स नहीं लगता है। कोविड के दौरान लोगों ने इस ऑप्शन को खूब चुना था। इस योजना में अगर आप कोई संपत्ति खरीदते हैं तो आप सालाना ₹18420 तक टैक्स बचा सकते हैं।

Income Tax Saving Schemes : ड्राइवर सैलेरी

ड्राइवर सैलरी की सहायता से भी आप अपने टैक्स में छूट पा सकते हैं। बहुत सारी कंपनियां ऐसी हैं जो सीनियर कर्मचारियों को ड्राइवर का ऑप्शन देती हैं। अगर आप यह ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं तो साल में ₹120000 खर्च दिखाकर ₹37440 तक टैक्स में बचत कर सकते हैं।

Income Tax Saving Schemes : फ्यूल और ट्रैवल रीइंबर्समेंट

टैक्स में छूट प्राप्त करने के लिए नौकरी पेशा व्यक्ति फ्यूल और ट्रैवल रीइंबर्समेंट का ऑप्शन भी यूज कर सकता है। इस ऑप्शन के तहत अगर व्यक्ति ऑफिस टैक्सी से जाता है तो टोटल अमाउंट रीइंबर्स हो जाता है। अगर कर्मचारी अपनी खुद की कार का इस्तेमाल दफ्तर के कामों में करता है तो भी फ्यूल और ट्रैवल रीइंबर्समेंट की सहायता से पूरा पैसा रीइंबर्स कर सकता है। इस योजना के तहत कर्मचारी पूरे साल में ₹48000 तक खर्च कर सकता है। इस ₹48000 पर कर्मचारी को ₹14976 की टैक्स छूट दी जाएगी।

Income Tax Saving Schemes :: इंटरनेट और फोन बिल

जैसे एक कर्मचारी फ्यूल और ट्रैवली इंबर्समेंट से टैक्स बचा सकता है वैसे ही कर्मचारी इंटरनेट और फोन बिल के ऑप्शन से भी टैक्स में बचत कर सकता है।‌‌ कोरोना काल के दौरान ज्यादातर कर्मचारियों ने अपना काम फोन और इंटरनेट की सहायता से पूरा किया था। इसी वजह से फोन और इंटरनेट बिल रीइंबर्समेंट के ऑप्शन को कर्मचारियों द्वारा खूब क्लेम किया गया था। इसको पाने के लिए आपको ओरिजिनल बिल देने होंगे, जिसके बाद आप साल में ₹5616 तक टैक्स में बचा सकते हैं।

Income Tax Saving Schemes : न्यूज़ पेपर और मैगजीन

अगर आप न्यूज़पेपर और मैगजीन पर पैसा खर्च करते हैं तो यह भी टैक्स फ्री होता है। इस खर्च को रीइंबर्समेंट करने के लिए आपको इसका ओरिजिनल बिल जमा करवाना होगा। न्यूज़पेपर और मैगजीन पर खर्च करके आप पूरे साल में ₹12000 तक खर्च कर सकते हैं, जिस पर आपको ₹3744 तक की टैक्स बचत होगी।

Income Tax Saving Schemes : मील कूपन

मिल कूपन एक ऐसा कूपन है जिसके जरिए आप टैक्स में बचत कर सकते हैं। मिल कूपन की सहायता से आप साल में ₹26400 खर्च करके ₹8237 टैक्स में बचा सकते हैं।

Tags: ,

Leave a Reply