GOLD LOAN मार्केट में बढा कंपटीशन बैंक दे रही है कम ब्याज दर

GOLD LOAN नई दिल्ली :- आज के समय में सभी लोगों को लोन की जरूरत पड़ती है। कभी किसी को नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेना पड़ता है तो कभी घर बनाने के लिए लोन पर लेना पड़ता है। बच्चों की पढ़ाई के लिए भी मां बाप काफी बार लोन लेते हैं। इसीलिए सरकार द्वारा गोल्ड लोन की सुविधा चलाई गई है। हम बैंक में गोल्ड को गिरवी रख कर लोन ले सकते हैं। गोल्ड लोन मार्केट में कंपटीशन काफी बढ़ गया है। नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के दबदबे वाले इस मार्केट में बड़े बैंक आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। नॉन बैंकिंग सेक्टर 19 प्रतिशत से कम ब्याज पर गोल्ड लोन दे रहे हैं। बैंकों की ब्याज दर जहां 7% से 17% तक है। वही एनबीएफसी के इंटरेस्ट रेट 26% है।

GOLD LOAN

GOLD LOAN : गोल्ड लोन पर हुआ कम इंटरेस्ट रेट

दरअसल गोल्ड लोन सिक्योरिटी कैटेगरी में आता है। गोल्ड लोन को प्रोवाइड करवाना काफी आसान होता है। देश की 93 प्रतिशत पॉपुलेशन ऐसी है जो एक Non Organised सेक्टर में काम करती है, जिस वजह से इनकी इनकम अस्थाई है। इसलिए यह सब लोग अपनी छोटी मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन लेते हैं। बैंकों को इस सेगमेंट में जोरदार बिजनेस की संभावना नजर आ रही है।

GOLD LOAN : एनबीएफसी बैंकों से लेती है कर्ज

एनबीएफसी बैंकों से कर्ज लेकर लोगों को लोन देती है। रेपो रेट बढ़ने के कारण का कर्ज महंगा हो गया है। इस वजह से अब यह कंपनियां सस्ते रेट पर लोगों को लोन नहीं दे सकती। इसीलिए अब गोल्ड लोन मार्केट में बैंक को अच्छा मौका मिल गया है।

GOLD LOAN : पोर्टफोलियो में गोल्ड पॉलिसी में हुई बढ़ोतरी

आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश और आक्रामक मार्केटिंग के कारण बैंकों के पोर्टफोलियो में गोल्ड पॉलिसी में काफी बढ़ोतरी हुई है। पिछले वित्त वर्ष के मुताबिक इस वर्ष बैंक ऑफ बड़ौदा का गोल्ड लोन पोर्टफोलियो 62% बढ़ा है, जबकि एचडीएफसी बैंक का पोर्टफोलियो 19% बढा है। दूसरी तरफ मणिपुरम फाइनेंस का पोर्टफोलियो 11% मुथूट फाइनेंस का पोर्टफोलियो 1% कम हुआ है।

GOLD LOAN : बैंक ढूंढ रहे हैं बड़ा अवसर

पूरी दुनिया में भारत की गोल्ड लोन मार्केट सबसे बड़ी है। देश अन ऑर्गेनाइज्ड गोल्ड लोन मार्केट 5 पॉइंट 3400000 करोड रुपए का है। 15 पॉइंट 7 परसेंट एनुअल ग्रोथ के साथ भारत दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड लोन मार्केट बन गया है। लेकिन अभी तक मार्केट में 65% से भी ज्यादा हिस्सेदारी अन ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर की है। इसी कारण बैंक इस सेगमेंट में बड़ा अफसर ढूंढ रही है।

Tags:

Leave a Reply