UGC NEWS : घर बैठे मिलेगी देश के 1074 यूनिवर्सिटी की जानकारियां

UGC NEWS : छात्रों की सुविधा के लिए यूजीसी नई नई सुविधा लाती रहती है ऐसे ही अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत अपनी आधिकारिक वेबसाइट में नया अपडेट लाया है और उसे दोबारा डिजाइन किया गया है।

नया अपडेट में यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालय की जानकारी मिलेगी जैसे विश्वविद्यालयों के वर्ग , उनकी स्थापना कब हुई, मान्यता है या नही , दाखिला प्रक्रिया , कोर्स कौनसे कौनसे उपलब्द है और पाठ्यक्रम आदि की सभी जानकारी मिलेगी।

UGC NEWS : घर बैठे मिलेगी देश के 1074 यूनिवर्सिटी की जानकारियां

UGC NEWS : विश्वविद्यालयों की होगी निगरानी

यूजीसी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष द्वारा यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट में दी गई है। प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने कहा कि National Education Policy 2020 के तहत यह फैसला लिया गया है । छात्रों और अभिभावकों की problem को सुलझाने के के मकसद से UGC website को दोबारा नए तरीके से तैयार किया गया है।

जिसमें वेबसाइट खोलने के बाद कोई भी student and parent बिना किसी परेशानी के Universities and higher educational institutions की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

भारत में किसी भी College और University दाखिले से पहले उनसे जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नही आयेगी

क्योंकि कुछ विश्वविद्यालय के पास मान्यता नहीं होती वह फेक होती है और विद्यार्थी दाखिला ले लेते है जिस से बाद में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसके साथ ही बहोत सी वेबसाइट दाखिले के नाम पर छात्रों और अभिभावकों को गलत जानकारियों देती है। जिस से कुछ स्टूडेंट्स सच मान लेते है लेकिन अब यूजीसी इन सब विश्वविद्यालयों पर निगरानी भी करेगी।

UGC NEWS : देश में 21 फर्जी विश्वविद्यालय

यूजीसी ने नई रिपोर्ट में बताया था कि देश में कुल 21 फर्जी विश्वविद्यालय हैं। जिसमे से दिल्ली में आठ विश्वविद्यालय फर्जी हैं।

फिर दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश में भी आठ फर्जी विश्वविद्यालय है। और दो पश्चिम बंगाल, एक पुदुचेरी, दो ओड़िशा, एक महाराष्ट्र, एक केरल, एक कर्नाटक और दो आंध्र प्रदेश में भी fake university है।

जिनसे सभी को बच कर रहना चाहिए।

Tags: ,

Leave a Reply