Dhanna Bhagat Singh : धन्ना भगत जयंती के समारोह को जगदीप धनखड़ ने किया संबोधित, सीएम मनोहर लाल ने की बड़ी घोषणा

Dhanna Bhagat Singh जींद :- उपराष्ट्रपति नेताओं धनोरी में संत श्री धन्ना भगत की जयंती पर एक राज्यस्तरीय समारोह किया था। इस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने धन्ना भगत सिंह जयंती में जींद में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम भी धन्ना भगत मेडिकल कॉलेज करने की घोषणा की है। आइए जानते हैं और क्या-क्या होंगे जींद में बदलाव।

Dhanna Bhagat Singh

Dhanna Bhagat Singh के नाम पर रखा जाएगा मेडिकल कॉलेज का नाम

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कहना है कि भारत बदल रहा है। इस बदलाव में हर नागरिक का योगदान रहा है। पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा जितनी आज पहुंच गई है पहले वह बिल्कुल नहीं थी। अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में हमने उन अंग्रेजों को पछाड़ दिया, जिन्होंने हम पर 2 साल तक राज किया था। फिलहाल हम विश्व में पांचवें स्थान पर हैं। परंतु इस दशक के अंत तक हम विश्व में तीसरे आर्थिक शक्ति बन जाएंगे। हाल ही में जींद में हुए एक समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अध्यक्षता की, मुख्यमंत्री के साथ उप राष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और कार्यक्रम के संयोजक हरियाणा उपकरण ब्योरा के चेयरमैन सुभाष बराला भी वहां मौजूद थे।

Dhanna Bhagat Singh : गांव के विकास के लिए दिए जाएंगे 7 करोड रुपए

हाल ही में हुए समारोह में मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की है कि गांव के विकास कार्य के लिए 7 करोड रुपए दिए जाएंगे, जिसके तहत गांव में राजकीय महिला कॉलेज स्थापना होगी। जहां पर युवा और बच्चियों के लिए शानदार अवसर होंगे। जींद के गांव हैबतपुर में धन्ना भगत के नाम से मेडिकल कॉलेज का नामकरण भी किया जाएगा। इसके बाद बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।

Dhanna Bhagat Singh : गौशाला के लिए 2100000 का दिया जाएगा दान

प्रधानमंत्री ने साथ में एक और घोषणा की है कि धनोरी गांव में गौशाला के लिए भी 21,00,000 का दान दिया जाएगा, जिससे कि वहां की गौशाला को और भी बेहतर बनाया जा सके और गायों की अच्छे से देखभाल हो सके।

Dhanna Bhagat Singh : भाखड़ा नहर से गांव में पानी की होगी आपूर्ति

किसानों के लिए भी सरकार ने कुछ ऐलान किया है। सरकार का कहना है कि भाखड़ा नहर से गांव में पानी की आपूर्ति की जाएगी और खेती के लिए भी भाखड़ा नहर से पानी पहुंचाया जाएगा। साथ ही गांव में जितने भी सीवरेज या गंदा पानी है उसके निकासी की व्यवस्था भी की जाएगी। यहां पर बच्चों के लिए केंद्र व पुस्तकालय का भी निर्माण होगा। जहां पर बच्चे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे पाएंगे। गांव में धन्ना भगत जी की एक मूर्ति को भी स्थापित किया जाएगा और मंदिर के लंगर हॉल के तालाब का भी सौंदर्य करण किया जाएगा।

Tags:

Leave a Reply