ACCIDENT NEWS : ब्यास से आ रही बस की टक्कर से हाईवे पर पलटा ट्रक, कई श्रद्धालु घायल

ACCIDENT NEWS करनाल :- काफी बार सुनने में आता है कि टूरिस्ट बस का एक्सीडेंट हो गया और उसमें सवार व्यक्ति को चोट लग गई। करनाल जिले के नेशनल हाईवे पर भी ऐसी ही एक खबर सामने आई है। करनाल नेशनल हाईवे पर एक टूरिस्ट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। यह बस यहां पर ट्रक से टकरा गई थी। टक्कर होने के बाद ट्रक सड़क पर पलट गया। ट्रक के अंदर सरसों के तेल की पेटियां भरी हुई थी, जिससे सारा तेल सड़क पर गिर गया और वहां पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। घटना की खबर मिलते ही काफी सारी पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से मशीन से ट्रक को साइड किया।

ACCIDENT NEWS ब्यास से आ रही बस की टक्कर से हाईवे पर पलटा ट्रक

ACCIDENT NEWS करनाल हाईवे पर ट्रक और बस की हुई टक्कर

जिस ट्रक की बस से टक्कर हुई थी वह बस व्यास धाम से आ रही थी और घरौंडा के लिए रवाना हो रही थी। उस समय नीलोखेड़ी नेशनल हाईवे पर एक तेल से भरा ट्रक बस से आगे चल रहा था। ट्रक चालक ने अपने ट्रक को दूसरी साइड करने की कोशिश की तभी पीछे से आ रही बस की टक्कर ट्रक के साथ हो गई। टक्कर होते ही तेल से भरा हुआ ट्रक हाईवे पर पलट गया। उस समय बस में काफी सारे श्रद्धालु मौजूद थे। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, कुछ श्रद्धालुओं को मामूली चोट आई है, जिन का इलाज अस्पताल में हो रहा है। टक्कर होते ही बस में बैठे श्रद्धालु में अफरा-तफरी मच गई।

ACCIDENT NEWS बस में बैठे सवारियों में मची अफरा-तफरी

ऐसा होने पर आसपास के लोग भी वहां पर इकट्ठा हो गए। वही जांच अधिकारी ने बताया कि बस व ट्रक की टक्कर हो गई है, जिससे कि बस में बैठी सवारियों में से आठ 10 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अच्छी बात यह है कि इतने बड़े हादसे में किसी को भारी नुकसान नहीं हुआ है।

Tags: ,

Leave a Reply