COLLEGE ADMISSION : पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने से पहले अवश्य ध्यान रखें यह बातें

COLLEGE ADMISSION नई दिल्ली :- अगर आपने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा कर लिया है और अब आप पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला लेना चाहते हैं इसका मतलब साफ है कि आप जिस फील्ड में पोस्ट ग्रेजुएशन करेंगे उसी में अपना कैरियर बनाएंगे। इसलिए छात्रों का पोस्ट ग्रेजुएशन करने का निर्णय एक महत्वपूर्ण निर्णय है। पोस्ट ग्रेजुएशन करने से पहले छात्र को किस कॉलेज में एडमिशन लेना है इसके लिए अच्छे से अध्ययन करना होगा। काफी बार हम सुनी सुनाई बातों में आकर या दूसरों की देखा देखी ऐसे कॉलेज में दाखिला ले लेते हैं जिससे हमारा कैरियर नहीं बन पाता है। लेकिन इन सब से बचने के लिए छात्र को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला लेने से पहले छात्र को यह तय करना चाहिए कि उसका लक्ष्य क्या है और जिस कॉलेज को वह चुनना चाहता है उसमें कौन-कौन से कोर्स करवाए जाते हैं।

COLLEGE ADMISSION : पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने से पहले अवश्य ध्यान रखें यह बातें

COLLEGE ADMISSION : दाखिला लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  • जिस भी कॉलेज जा यूनिवर्सिटी में आप दाखिला लेना चाहते हैं उसकी कट ऑफ परसेंटेज कितनी जाती है उसका ध्यान जरूर रखें।
  • कॉलेज में छात्रों की संख्या कितने हैं और उन सभी का बैकग्राउंड क्या है इसके बारे में भी जरूर सर्च करें।
  • कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसकी डिटेल को चेक करें और उसके अलावा उसकी सोशल मीडिया प्रेजेंस क्या है उस पर भी ध्यान दें।
  • आपको कॉलेज या यूनिवर्सिटी में क्या-क्या फैकेल्टी दी जाएगी इसके बारे में जरूर पढ़ें।
  • जिस कोर्स में आप अप्लाई कर रहे हैं उसके लिए आपको स्कॉलरशिप मिल रही है या नहीं उसके बारे में भी जरूर सर्च करें।
  • कॉलेज के पिछले 5 वर्षों में कितना प्लेसमेंट रिकॉर्ड रहा है और इंटर्नशिप देने वाली कंपनियों की लिस्ट क्या-क्या है उनको भी सर्च करें।
  • कॉलेज के कैंपस में जाकर पूरी जानकारी ले।

COLLEGE ADMISSION : कॉलेज में क्या-क्या सुविधाएं हैं

अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए किसी भी कॉलेज को चुनते हैं तो दाखिला लेने से पहले वहां के स्टडी मेटेरियल, हॉस्टल, सुरक्षा, खानपान, ट्रांसपोर्टेशन और रिसर्च वगैरह की सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी जरूर लें। साथ ही यह भी अवश्य चेक करें कि कॉलेज किस क्षेत्र में है। इस कॉलेज में कितने स्टूडेंट पढ़ रहे हैं। स्टूडेंट की सुरक्षा के लिए, समानता के लिए और आरामदेह माहौल के लिए क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।

COLLEGE ADMISSION : कॉलेज के पुराने छात्रों से बात करें

आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उसमें एडमिशन लेने से पहले आपको मौजूदा या फिर पुराने छात्रों से बातचीत करनी चाहिए। इनसे बात करके आपको कॉलेज के बारे में अच्छी खासी जानकारी हासिल हो पाएगी।

COLLEGE ADMISSION : कोर्स के हिसाब से कॉलेज को चुने

आप जिस भी कोर्स में पोस्टग्रेजुएट करना चाहते हैं उसी हिसाब से आपको कॉलेज का चयन करना चाहिए। दाखिले से पहले जानकारों से अपने कोर्स के बारे में बात करें और अपने इंटरेस्ट के हिसाब से ही कॉलेज व कोर्स को चुने। अगर आपने कोई क्षेत्र चुन लिया है तो उस क्षेत्र के सीनियर व्यक्ति से अवश्य बात करें और उस क्षेत्र के भविष्य के संभावनाओं के बारे में भी जाने।

COLLEGE ADMISSION : कभी भी दबाव में आकर कॉलेज का चुनाव नहीं करें

काफी बार हम किसी दोस्त या परिवार की कहने से किसी भी कॉलेज में दाखिला ले लेते हैं। ऐसा करना गलत होगा। हमें पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला लेने से पहले कॉलेज के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए। हमें किसी की बातों में आकर या किसी के दबाव में आकर किसी कॉलेज में दाखिला नहीं लेना चाहिए। अपनी योग्यता, क्षमता, इंटरनेट और नॉलेज के अनुसार ही कैरियर विकल्प को चुनें।

Tags: , , ,

Leave a Reply