KUK PG ADMISSION : केयू में स्नातकोत्तर के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन

KUK PG ADMISSION कुरुक्षेत्र :- सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में यूजी में पास हुए विद्यार्थियों के लिए पीजी में आवेदन शुरू होने वाले हैं। अगर हम कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की बात करें तो स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिले के लिए 1 जून से ऑनलाइन आवेदन निकाले जाएंगे। अगर कोई भी विद्यार्थी इस यूनिवर्सिटी में अपना दाखिला करवाना चाहता है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। दाखिला लेने से पहले बच्चे को प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए पहचान पत्र भी ऑनलाइन ही जनरेट किए जाएंगे। पहले केयू यूनिवर्सिटी में यूजी में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर दाखिला मिल जाता था।

KUK PG ADMISSION

KUK PG ADMISSION : बच्चों को एडमिशन लेने के लिए देनी होगा प्रवेश परीक्षा

केयू प्रशासन की तरफ से नियम बनाया गया है कि इस बार स्नातकोत्तर कक्षा में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला दिया जाएगा, जिसके चलते सभी विभागों को प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं इस बार केयू प्रशासन ने एक रेगुलर m.a. करने पर दोबारा m.a. करने पर जो रोक लगाई गई थी उसे भी हटा दिया गया है। जिसके चलते अब विद्यार्थी एक m.a. करने के बाद दूसरे स्नातकोत्तर कॉलेज में दाखिला ले पाएंगे।

KUK PG ADMISSION : स्नातकोत्तर कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया जल्द की जाएगी शुरू

हरियाणा में हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड में मई के दूसरे सप्ताह में दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है। इसीलिए बारहवीं कक्षा के बाद जो भी विद्यार्थी यूनिवर्सिटी या फिर कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। उनके लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे। केयू के डीएन एकेडमिक अफेयर प्रोफेसर अनिल वशिष्ठ का कहना है कि केयू कुलपति के निर्देशन में दाखिला कमेटी की बैठक हो चुकी है। उन्होंने कहा है कि 1 जून के बाद स्नातकोत्तर कोर्स में दाखिला शुरू हो जाएगा। जिसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 जून 2023

Screenshot 2023 0521 194502

KUK PG ADMISSION : विद्यार्थी ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

इसके लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, ताकि तय किए गए समय के अंदर स्नातकोत्तर कोर्सेज में दाखिले की कार्रवाई पूरी हो सके। ऑनलाइन आवेदन के बाद बच्चों को दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी, जो विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा को पास कर लेगा उसी को यूनिवर्सिटी में दाखिला दिया जाएगा।

Tags: , , , ,

Leave a Reply