KUK DISTANCE EDUCATION : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी अब से दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के विद्यार्थियों को भी सेमेस्टर सिस्टम पर करवाएगी एमबीए और एमसीए

KUK DISTANCE EDUCATION : कुरुक्षेत्र :- कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के विद्यार्थियों के लिए आई बहुत बड़ी खुशखबरी। यूनिवर्सिटी का कहना है कि अब से बच्चे दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस रेशन एमबीए और मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन एमसीए करवाई जाएगी। अब से कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी सेमेस्टर सिस्टम के तहत इन दोनों कोर्स को चलाएगी। इसलिए बच्चों को साल में दो बार कोर्स की परीक्षा देनी होंगी। इतना ही नहीं इन दोनों कोर्सेज को प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी लगने के चलते रेगुलर स्टडी नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए भी ऑनलाइन मोड का ऑप्शन रखा जाएगा। वह भी ऑनलाइन मोड पर इन दोनों कोर्सों को कर पाएंगे। इसके लिए विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई कार्यालय समय के बाद ऑनलाइन मोड में करवाई जाएगी। केयू यूनिवर्सिटी का कहना है कि जो पढ़ाई रेगुलर स्टडी में होगी वहीं पढ़ाई दूरवर्ती शिक्षा के समय ऑनलाइन करवाई जाएगी, ताकि लोगों को पढ़ाई करने में कोई परेशानी ना हो।

KUK DISTANCE EDUCATION

KUK DISTANCE EDUCATION : एआईसीटीई से मान्यता जरूरी

कोई भी तकनीकी कोर्स को शुरू करने से पहले एआईसीटीई की तरफ से मान्यता लेना जरूरी होता है। एआईसीटीई की तरफ से समस्त सिस्टम के तहत ही तकनीकी कॉलेज को पढ़ाने की अनुमति दी जाती है। इसीलिए हाल ही में केयू ने भी आवेदन किया है कि दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय की तरफ से एआईसीटीई में एमबीए और एमएससी कोर्सेज फॉर सेमेस्टर सिस्टम के तहत पढ़ाने की अनुमति मिल सके। अनुमति मिलने के बाद ही इसी शैक्षणिक सत्र से दोनों पोस्ट को सेमेस्टर सिस्टम पर शुरू किया जाएगा।

KUK DISTANCE EDUCATION : रेगुलर वाला होगा पूरा सिलेबस

शिक्षा निदेशालय और रेगुलर कोर्स के विद्यार्थियों का सिलेबस भी अलग अलग होता है। पहले जो विद्यार्थी रेगुलर कोर्स की पढ़ाई करते थे उनको सेमेस्टर सिस्टम में पढ़ाया जाता था और दूरवर्ती के विद्यार्थियों को साल में एक बार ही परीक्षा देनी होती थी, परंतु अब दूरवर्ती में भी सेमेस्टर सिस्टम से पढ़ाई की जाएगी। दूरवर्ती विद्यार्थियों का भी सिलेबस रेगुलर विद्यार्थियों वाला ही होगा, जिससे कि रेगुलर और दूरवर्ती कोर्स में एकरूपता आएगी ।

KUK DISTANCE EDUCATION : अब से ऑनलाइन भी होंगे कोर्स उपलब्ध

केयू के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के निर्देशकों का कहना है कि केयू कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशन में अब से दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के लिए ऑनलाइन कोर्स को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। अब से विद्यार्थियों को एमबीए व एमसीए कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के साथ करवाया जाएगा और साथ-साथ दोनों पोस्ट को ऑनलाइन भी पढ़ाया जाएगा, ताकि जो विद्यार्थी जॉब करके अपना खर्चा उठाते हैं वह भी ऑनलाइन क्लास लगाकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। अधिकतर कंपनी में प्रमोशन पाने के लिए एमबीए और एमसीए की डिग्री होना जरूरी होता है। परंतु नौकरी पेशा लोगों को रेगुलर पढ़ाई करना नामुमकिन है। ऐसे में सभी लोगों की जरूरत को पूरा कर सके इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि अब से बच्चों को ऑनलाइन कोर्स करवाया जाएगा‌। जिस में दाखिला लेने वालों की ऑनलाइन लाइव कक्षाएं भी कार्यालय समय के बाद लगाई जाएंगी। इसके साथ-साथ रिकॉर्ड किए लेक्चर की सुविधा भी विद्यार्थियों को मिलेगी।

Tags: , ,

Leave a Reply