Kvs Admission 2023 : केवी में दाखिले की आवेदन प्रक्रिया शुरू

Kv Admission 2023 : केंद्रीय विद्यालयों की संख्या देश विदेश में लगभग 1 हजार 248 है। जिनके शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 1 से कक्षा 10 तक दाखिले के लिए आवेदन मांगे हैं। जिनमे रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए अधिसूचना केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) द्वारा अधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दी है।

Kvs Admission 2023 : केवी में दाखिले की आवेदन प्रक्रिया 27 से

  • केवी क्लास वन में एडमिशन के लिए आवेदन 27 मार्च से शुरू होंगे। और यह दाखिले के लिए फॉर्म 17 अप्रैल तक चलेंगे।
  • पहली कक्षा के सेलेक्ट और प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 20 अप्रैल को जारी होगी उसके बाद खाली सीटें रहने पर 2 लिस्ट और जारी की जा सकती है।
  • क्लास 2 और अन्य कक्षाओं के लिए एडमिशन (11वीं को छोड़कर) रजिस्ट्रेशन 3 अप्रैल से शुरू होंगे। और फिर 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक दाखिले के फॉर्म कलेक्ट किए जाएंगे।

Kv Admission Age Limit कुछ इस प्रकार हैं

केवी में एडमिशन के लिए आयु सीमा कक्षा अनुसार अलग अलग है जो 31 मार्च 2023 के अनुसार तय की जाएगी। नोटिस के अनुसार जिनका जन्म 1 अप्रैल को है वह भी दाखिले के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

क्लास वन में एडमिशन के लिए मिनिमम एज लिमिट 6 साल रखी गई है। इन सीटों पर रिजर्वेशन केवीएस एडमिशन गाइडलाइंस 2023-24 के मुताबिक होगा। नोटिस के मुताबिक तक भरे जा सकते हैं। ऐसा तब होगा जब ऑफलाइन वैकेंसी उपलब्ध होंगी। सभी क्लासेस के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 जून है। कक्षा 1 और अन्य कक्षाओं के लिए आवेदन वेबसाइट पर किए जा सकेंगे।

Kv Admission के लिए पंजीकरण कैसे करें?

केवी में दाखिल के लिए फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन होंगे।

पहली कक्षा के लिए पंजीकरण kvs Admission website पर ऑनलाइन होंगे।

जिसके बाद 11 वीं कक्षा के दाखिले 10 वीं कक्षा के परिणाम के बाद ऑनलाइन होंगे शुरू।

लेकिन कक्षा 2 से अन्य कक्षाओं के लिए दाखिला विद्यार्थी केवीएस में जाकर ले सकते हैं।

Tags: , ,

Leave a Reply