LPG GAS कमर्शियल सिलैंडर के दाम घटे

LPG GAS : एलपीजी गैस के दाम काफी समय से स्थिर थे । लेकिन अब होटल और रेस्तरांओं में इस्तेमाल किए जाने वाले 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलैंडर का रेट लगातार 3 महीने से घटता आ रहा है जिसकी कीमत अब जून में पहले से 83.50 रुपए कम हो गईं हैं। पेट्रोलियम गैस एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलोग्राम के commercial cylinder price 1 हजार 856.5 रुपए से घटकर 1 हज़ार 773 रुपए कर दिया है।

इसके साथ ही international level पर जो कच्चे तेल खरीदते है उनके लिए भी खुशी की बात है की Crude oil की कीमत घटी है। विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम भी 7% price घटाए गए हैं।

LPG GAS

पैट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

नई दिल्ली: global scale पर तेल की कीमतों में बदलाव हुआ है । जिसके बाद अब तक household level पर petrol and diesel की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली में पैट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है जो काफी समय से स्थिर है। और मुंबई में पैट्रोल की बात करें तो यह 106.31 रुपए लीटर और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर तक चला गया है।

Tags: ,

Leave a Reply