ADMISSION OPEN 2023 : एमडीयू ने एडमिशन की तारीख बढ़ाई : हेल्प डेस्क लगाए

ADMISSION OPEN 2023 : एमडीयू में दाखिले के लिए इच्छुक विद्यार्थीयो के लिए अच्छी खबर है की वह अब नए सत्र 2023-24 के लिए दाखिला ले सकते है। और इस बार कई कोर्स में सीटें भी बढ़ाई गई हैं।

Mdu में UG COURSE में Admission लेने के लिए 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं पीजी पाठ्यक्रम में 16 जून व एम. फार्मेसी पाठ्यक्रम के लिए 20 जून LAST DATE तय की गई है।

बता दें की एमडीयू प्रवेश परीक्षा 29 जून 2023 को है। जिसका समय दोपहर 12:30 बजे से 1:45 है।

ADMISSION OPEN 2023

ADMISSION OPEN 2023 MDU: किस विभाग में कितनी सीट

  • एमएससी केमिस्ट्री में 90
  • एमसीए में 60
  • एमएससी कंप्यूटर साइंस में 40
  • एमएससी कंप्यूटर साइंस (डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग ) में 40
  • एमटेक कंप्यूटर साइंस में 40
  • एमएससी गणित में 60 एमएससी मैथ विद कंप्यूटर साइंस में 60
  • एमएससी मैथमेटिक्स एसएफएस में 60
  • एमएससी स्टेटिस्टिक्स में 50 सीटें
  • डिफेंस स्टडीज में 50 सीट
  • डिफेंस एंड स्ट्रेटिजिक स्टडीज में में 50 सीटें उपलब्ध हैं।

एमडीयू में एडमिशन के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए हैं जिससे किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी ना आए।FB IMG 1686284161380

ADMISSION OPEN 2023 : बीपीएस महिला विवि Admission 9 से 27 तक

BPS ADMISSION : बीपीएस महिला विवि ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दाखिला का शेड्यूल जारी कर दिया है। ONLINE आवेदन प्रक्रिया 9 जून से शुरू होगी और 27 जून तक चलेगी। इसके अतिरिक्त पीजी कोसों में दाखिला के लिए छात्राएं पांच जुलाई तक आवेदन कर सकेंगी। कुलपति प्रो. सुदेश ने बताया कि विवि में स्नातकोत्तर, स्नात्तक, पीजी डिप्लोमा, यूजी डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स व रीजनल केंद्र खरल (जींद) व कृष्ण नगर (रेवाड़ी) के लिए भी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 9 जून से शुरू हो जाएगी।

Tags: , , ,

Leave a Reply