MDU PG ADMISSION 2023 : एमडीयू में पीजी में एडमिशन की अंतिम तिथि

MDU PG ADMISSION 2023 : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न स्नातकोत्तर (पीजी) POST GRADUATE पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए भी ऑनलाइन आवेदन जारी है।

बता दें कि एमडीयू पीजी पाठ्यक्रमों में ADMISSION के लिए ONLINE पोर्टल 15 मई को UNIVERSITY द्वारा ओपन किया गया था।

Mdu pg admission form भरने की अंतिम तिथि 16 जून है जिसके बाद एंट्रेस एग्जाम 26 जून से 30 जून तक आयोजित होगा।

Mdu pg admission पहली प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 12 जुलाई को जारी की जाएगी।

MDU PG ADMISSION

MDU में एडमिशन कैसे लें?

  • एमडीयू स्टूडेंट्स पोर्टल के माध्यम से आप mdu pg Admission online form भर सकते हैं।
  • जिसके लिए आपको नया रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • और फ़िर लॉगिन कर अपना पीजी एडमिशन फॉर्म सबमिट करना होगा।
  • उसमे अपनी निजी जानकारी ध्यान से भरें।
  • सभी जरूरी दस्तावेज सही से अपलोड करें।
  • और फिर आवेदन शुल्क को अपनी कैटेगरी के अनुसार भरें।

MDU डीडीई की बीए व बीकॉम की परीक्षाएं

रोहतक एमडीयू की स्नातक (यूजी) DISTANCE EDUCATION (डीडीई) की बीए व बीकॉम की Semester Scheme and Annual Scheme की थ्योरी की एग्जाम डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है जिसके अनुसार MDU DISTANCE EDUCATION परीक्षाएं 3 जून से प्रारंभ होंगी। यह है कोर्स

  • जनवरी एनरोल्ड बीए व बीकॉम के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर
  • जुलाई एनरोल्ड दूसरे / चौथे व डिस्टेंस मोड की प्रथम व व दूसरे वर्ष वार्षिक स्कीम की री-अपीयर, इंप्रूवमेंट, एडिशनल
Tags: , , , ,

Leave a Reply