Mdu Result Kaise Dekhe 2023 : मदवि परीक्षा का परिणाम जारी

Mdu Result: हरियाणा रोहतक। में स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा दिसंबर 2022 में परीक्षा ली गई थी। जिसमे शामिल हुए विद्यार्थियों का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जिसके देखने के लिए विद्यार्थी mdu result site पर जा सकते हैं।

Mdu Result

22 मार्च अपडेट

  • मास्टर ऑफ लॉ- प्रथम व तीसरे सेमेस्टर रेगुलर तथा प्रथम
  • तीसरे व चौथे सेमेस्टर की री-अपीयर, बीए डीडीई सेमस्टर- तीसरे व चौथे सेमेस्टर रेगुलर तथा तीसरे सेमेस्टर री-अपीयर
  • एम.फार्मेसी-फार्मासुयटिकल कैमिस्ट्री के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर तथा प्रथम सेमेस्टर की री-अपीयर
  • एम.फार्मेसी-फार्माकोगनेसी के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर तथा प्रथम सेमेस्टर की री-अपीयर
  • एम.फार्मेसी-इंडस्ट्रीयल फार्मेसी के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर तथा तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर
  • एम.फार्मेसी- फार्मासुयटिक्स ड्रग व फार्माकोलोजी के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर

Update 16 March 2023 :

  • एमएससी मैथ पंचवर्षीय के प्रथम, तीसरे, पांचवें, सातवें व नौंवे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा छठे व दसवें सेमेस्टर की री-अपीयर
  • बीटीटीएम के पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीए-पत्रकारिता एवं जनसंचार के छठे सेमेस्टर की री-अपीयर
  • बीए बीएड चार वर्षीय समेकित तथा बीएससी बीएड चार वर्षीय समेकित के प्रथम
  • तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर

Update 10 March 2023

आज मदवि द्वारा कौनसे कोर्स के परिणाम जारी किए गए हैं।

  • बीए – पत्रकारिता एवं जनसंचार के प्रथम सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर
  • पहले , तीसरे , पांचवे और छठे सेमेस्टर के कोर्स बीकाम- जरनल , आनर्स व वोकेशनल की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षा
  • बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स 7वें और 8वें सेम या ईयर के
  • शारीरिक शिक्षा सेमेस्टर / वर्ष में डिप्लोमा: 03, 04: 10-मार्च-2023
  • B.SC B.ED (एकीकृत पाठ्यक्रम) SEM / YR: 07, 08: 10-MAR-2023
  • बीए बीएड (एकीकृत पाठ्यक्रम) एसईएम / वर्ष: 07, 08: 10-मार्च -2023
  • बीबीए (बिजनेस इकोनॉमिक्स) एसईएम/वर्ष: 01, 03, 05, 06
  • BBA (इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड) SEM/YR: 01, 03, 05, 06
  • बीबीए (सीएएम) एसईएम/वर्ष: 01, 03, 05, 06
  • बीबीए सेम/वर्ष: 01, 02, 03, 05, 06
  • M.ED 4 सेमेस्टर

Mdu Result कैसे देखें?

  • एमडीयू यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाएं।
  • रिजल्ट ऑप्शन का चयन करें जिसके बाद नया पेज ओपन होगा।
  • उसमे आप अपने कोर्स का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।
  • और अपना रोल नंबर उस पीडीएफ में देख सकते हैं।

Mdu Result Link Click Here

Tags: , ,

Leave a Reply