Meri Fasal Mera Byora Registration खराब फसल के लिए करें

Meri Fasal Mera Byora : हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा सरकारी योजना चला रखी है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। अगर आपकी फसल किसी प्राकृतिक आपदा से फसल खराब हुई है तो अब हरियाणा सरकार उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। जिसके fasal.haryana.gov.in पर जाकर 72 घंटे के भीतर अपनी खराब फसल का ब्यौरा दर्ज करें। पंजीकरण के लिए लास्ट डेट 3 अप्रैल कर दी गई है।

Meri Fasal Mera Byora Registration खराब फसल के लिए करें

Meri Fasal Mera Byora Registration कैसे करें?

खराब फसल की जानकारी ऑनलाइन करनी होगी जिसके लिए आपको मेरी फसल मेरा ब्योरा पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसान हरियाणा सीएसी सेंटर में जा सकते हैं। अगर आप अपने आप घर बैठे Meri Fasal Mera Byora Registration करना चाहते हैं तो

  • मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर
  • किसान अनुभाग ऑप्शन पर जाएं ।
  • और नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक कर या फिर मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
  • और फ़िर जमीन का ब्योरा दर्ज करें।
  • जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या मैसेज प्राप्त हो जाएगा।

Meri Fasal Mera Byora Registration अब तक कितनी राशि दी

हरियाणा में मौसम बदलने के कारण फसल पर खतरे के बदल मंडरा रहे हैं। और कई जगह पर फसलों में पानी भर गया है जिस कारण हरियाणा सरकार द्वारा 2300 एकड़ जमीन के लिए 15.5 करोड़ का मुआवजा दिया गया है। जिनकी फसल पानी भरने के कारण बुआई नही हो सकी।

Tags: , ,

Leave a Reply