Meri Fasal Mera Byora Registration Last Date 15 July

Meri Fasal Mera Byora : हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई गई सरकारी योजनाओं में से एक है मेरी फसल मेरा ब्योरा जिसके लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। जिन्हे अपनी फसल बेचनी है या अन्य सरकारी योजना का लाभ उठाना है।

Meri Fasal Mera Byora Registration अब 15 फरवरी तक करें

Meri Fasal Mera Byora Registration कैसे करें?

मेरी फसल मेरा ब्योरा रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसान हरियाणा सीएसी सेंटर में जा सकते हैं। अगर आप अपने आप घर बैठे रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो Meri Fasal Mera Byora portal पर जाकर कर सकते हैं। जिसके लिए आपको

  • किसान अनुभाग पर जाना होगा।
  • और नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक कर
  • अपना नाम मोबाइल नंबर भर कर सबमिट करना होगा
  • और फ़िर अपना व अपनी जमीन का ब्योरा दर्ज करना होगा।
  • जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या मैसेज प्राप्त हो जाएगा।

अगर आप हरियाणा से नहीं है और हरियाणा में आपकी जमीन है तो उसके लिए आपको अलग ऑप्शन पर जाना होगा जहां लिखा मिलेगा पड़ोसी राज्य के किसान

Meri Fasal Mera Byora फॉर्म का प्रिंट आउट कैसे लें?

कईं बार मेरी फसल मेरा ब्योरा रजिस्ट्रेशन फॉर्म गुम हो जाता हैं तो इसके लिए आपको खबरें की जरूरत नही है। इसके लिए आपको

  • मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर जाने के बाद किसान अनुभाग पर जाना होगा
  • और प्रिंट फॉर्म ऑप्शन पर जाने के बाद अपना नाम , मोबाइल नंबर और बैंक आदि जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • जिसके बाद आपका फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
Tags:

Comments

  1. Avatar of Jatin Kumar
    Reply

    Thanks ji

Leave a Reply