Mobile Calling New Rule 2023 : 1 मई से टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लागू करेगी नया नियम जानते हैं क्या है पूरी जानकारी

Mobile Calling New Rule नई दिल्ली :- भारत के टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने नियमों में बदलाव करने का फैसला लिया है। TRAI का कहना है कि अब से कॉल और मैसेज के लिए नए नियम को फॉलो करना पड़ेगा। नए नियमों के तहत TRAI फिल्टर सेटअप कर रहा है जो कि 1 मई 2023 से लागू होगा। इस फिल्टर से लोगों को काफी फायदा होने वाला है। यह फिल्टर लागू होने के बाद आपके फोन में फर्जी कॉल और एसएमएस नहीं आएंगे। यूजर्स को अनजान कॉल और मैसेज से छुटकारा मिलेगा। आइए जानते हैं क्या है पूरी डिटेल।

Mobile Calling New Rule 2023 : 1 मई से टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लागू करेगी नया नियम जानते हैं क्या है पूरी जानकारी

Mobile Calling New Rule : 1 मई से लागू होगा नया नियम

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने फ्रॉड कॉल और मैसेज को खत्म करने के लिए एक नया नियम बनाया है। टीआरएआई का कहना है कि वे अपने फोन कॉल और मैसेज सेवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर लगाएंगे। इस फिल्टर से यूजर्स को काफी फायदा होने वाला है। यह फिल्टर लगने के बाद यूजर को फर्जी कॉल और मैसेज से काफी बचाव होगा। इस नए नियम के अनुसार 1 मई 2023 से फोन कॉल और मैसेज से संबंधित सभी टेलीकॉम कंपनियां इस फिल्टर को यूज करेंगे।

Mobile Calling New Rule : जिओ में जल्द यूज होगा नया नियम

इस फिल्टर के लिए एयरटेल ने पहले से ही एलान कर रखा है, जबकि जिओ ने भी इस नए नियम के अनुसार अपनी सेवाओं में इस फिल्टर को लगाने की तैयारी कर ली है। एआई फिल्टर का आवेदन 1 मई से शुरू हो जाएगा।

Mobile Calling New Rule : लगेगी प्रमोशन कॉल्स पर रोक

TRAI द्वारा फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने के लिए एक नियम बनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रायर ने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर पर किए जाने वाले प्रोफेशनल काॅल को भी रोकने की मांग की है। ट्राय फोल्डर आईडी फीचर भी लाया है। इससे कॉल करने वाले व्यक्ति की फोटो और नाम डिटेल डिस्प्ले पर दिखाई देगा। टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल और जिओ के ट्रूकॉलर एप से भी बातचीत चल रही है ट्रूकॉलर के जरिए भी आप अननोन नंबर का पता लगा सकते हैं। लेकिन वह कॉलर आईडी फीचर लागू करने से बच रही हैं। क्योंकि यह लागू होने के बाद लोगों की प्राइवेसी में प्रॉब्लम हो सकती है।

Tags:

Leave a Reply