PM YOJANA : मोदी सरकार ने शुरू की एक नई योजना, 300000 लोगों को मिल सकता है रोजगार

PM YOJANA : पीएलआई योजना :- मोदी सरकार युवाओं को सरकारी और प्राइवेट नौकरियां उपलब्ध करवाने के लिए आए दिन कोई ना कोई योजना लेकर आती है। हाल ही में केंद्र सरकार ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना यानी की पीएलआई शुरू की है। इस योजना के तहत सरकार ने लाभार्थियों को मार्च तक 2874.71 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इस योजना में इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार दवा एंड फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां शामिल होंगी। इस योजना के माध्यम से लगभग 300000 लोगों को नौकरियां मिल सकती हैं।

PM YOJANA

PM YOJANA :  युवाओं को रोजगार देने के लिए चलाई एक नई पीएलआई योजना

उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के अतिरिक्त सचिव राजीव सिंह ठाकुर का कहना है कि 8 उद्योग क्षेत्रों का प्रदर्शन पीएलआई योजना के तहत काफी अच्छा रहा है। इसके अलावा कुछ अन्य क्षेत्र हैं जिनको अपनी रफ्तार बढ़ाने की आवश्यकता है। जिन भी क्षेत्रों में कोई दिक्कत आ रही है जल्द से जल्द उस दिक्कत को दूर किया जाएगा और उनकी रफ्तार को बढ़ाया जाएगा। काफी लोगों ने इस योजना के दायरे में अन्य क्षेत्र को भी शामिल करने की संभावना के बारे में पूछा है। इस पर सिंह ने जवाब देकर कहा है कि कई उद्योगों से इस तरह की मांग सामने आ रही है। लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

PM YOJANA :  इन क्षेत्रों में हुआ रोजगार सर्जन

सरकार द्वारा चलाई गई पीएलआई योजना के माध्यम से युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन के क्षेत्र में 52000 नौकरियां दी जाएंगी। वहीं अगर हम फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र की बात करें तो युवाओं को 1.24 लाख नौकरियां मिल सकती हैं। पूरी योजना से लगभग 300000 लोगों को रोजगार मिलेगा और इस योजना से उत्पादन और बिक्री के मोर्चे पर 500000 करोड का फायदा भी होगा। इस योजना से न केवल इलेक्ट्रॉनिक और फूड प्रोसेसिंग बल्कि 176 सूक्ष्म लघु और मध्यम क्षेत्र के कारोबारियों को भी फायदा पहुंचेगा।

PM YOJANA : कंपनी से मिलेंगे आवेदन

विभाग का कहना है कि आने वाले दो-तीन साल के अंदर अंदर इस योजना की रफ्तार काफी तेज हो जाएगी। दिसंबर 2022 तक सरकार के 14 क्षेत्रों में सक्रिय कंपनियों से 717 आवेदन मिले थे। कंपनियों ने 2.70 लाख करोड़ रुपए निवेश किए थे। आंकड़ों से पता लगा है कि वास्तविक निवेश अभी तक 53500 करोड रुपए का हुआ है। इससे बड़े पैमाने पर उत्पादन विधि और तीन लाख से अधिक रोजगार पैदा हुए हैं।

PM YOJANA : इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा होगी राशि आबंटित

पीएलआई योजना के तहत इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय आवंटित की जाएगी। इस क्षेत्र में 1649 करोड रुपए की राशि आवंटित होगी। इसके अलावा अगर हम दवा क्षेत्र की बात करें तो इस क्षेत्र में 652 करोड रुपए और खाद्य क्षेत्र में 486 करोड रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। नए उद्योगों को अभी इस योजना में शामिल नहीं किया गया है।

PM YOJANA : क्या है पीएलआई योजना

2020 में घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने पीएलआई योजना को शुरू किया था। इसके तहत 14 उद्योग क्षेत्रों को शामिल किया गया था, जिन को प्रोत्साहन के तौर पर 1.97 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान दिया जाएगा। इस योजना के तहत 8 क्षेत्रों की कंपनियों से 3420 करोड रुपए के प्रोत्साहन से जुड़े दावे अब तक मिले हैं। मार्च तक सरकार ने 28 करोड रुपए से भी अधिक का भुगतान कर दिया था।

Tags: ,

Leave a Reply