SARKARI YOJANA : निरोग योजना के तहत 41000 लोगों के 100000 से भी ज्यादा टेस्ट होंगे निशुल्क

SARKARI YOJANA : कुरुक्षेत्र :- कुरुक्षेत्र एलएनजेपी, पिहोवा, शाहबाद राजकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर निरोगी योजना के तहत अंत्योदय परिवारों के सदस्यों के स्वास्थ्य के लिए निशुल्क जांच की जाएगी। जो भी सदस्य अपनी निशुल्क जांच करवाना चाहता है वह अपने साथ केवल परिवार पहचान पत्र लेकर आ सकते हैं। सरकार ने ऐलान किया है कि इस योजना के तहत कुरुक्षेत्र में लगभग 41000 अंत्योदय परिवारों के सदस्यों के स्वास्थ्य की मुफ्त में जांच की जाएगी। इस योजना के तहत लोगों के 110347 टेस्ट फ्री में किए जाएंगे।

SARKARI YOJANA :

SARKARI YOJANA : निरोगी योजना के तहत अंत्योदय परिवार कराएं निशुल्क जांच

सीएमओ डॉक्टर सुखबीर सिंह का कहना है कि कुरुक्षेत्र में एलएनजेपी, शाहबाद और पिहोवा में जिन भी अंतोदय परिवार की सालाना आय 180000 से कम होगी उन सभी के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की जाएगी। इस योजना के तहत कुरुक्षेत्र में लगभग 422889 लोगों को फायदा मिलेगा। संस्था ने इन लोगों की निशुल्क जांच का एक लक्ष्य निर्धारित किया है। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अभी तक 41000 लोगों की निशुल्क जांच हो चुकी है। इस जांच में हर आयु के व्यक्ति को जोड़ा गया है यानी 1 दिन के बच्चे से लेकर 60 साल से अधिक आयु के वर्ग के लोगों की मुफ्त में जांच की गई है। इस महीने कुरुक्षेत्र में अभी तक 0 से लेकर 6 महीने की आयु के 1358 जांच हुई है। वही 6 महीने से लेकर 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के 3998, 5 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक आयु वर्ग के 6553, अट्ठारह वर्ष से 40 वर्ष तक की आयु वर्ग के 11605, 40 वर्ष से 60 वर्ष की आयु वर्ग के 12446, और 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लगभग 5700 लोगों के स्वास्थ्य की जांच निशुल्क हो चुकी है।

SARKARI YOJANA : अभी तक 110347 टेक्स्ट हुए निशुल्क

इन लोगों में से 7556 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए थे। वही 75350 लोगों के सीबीसी के सैंपल लिए गए थे। आरबीएसके 6037 सैंपल, स्पर्म कोलेस्ट्रोल के 5133 सैंपल, ब्लड यूरिया के 5095 सैंपल, स्पर्म क्रेटेनाइन के 4854 सैंपल, टीएसएच के 113 सैंपल, पीएसए के 116 सैंपल, vi-a के 193 सैंपल तथा यूरीन के 5930 सैंपल सहित 110347 टेस्ट निशुल्क किए गए हैं। डॉक्टर ने अंतोदय परिवारों के सदस्यों से अपील करते हुए कहा है कि यह लोग जल्द से जल्द कुरुक्षेत्र, शाहबाद और पिहोवा के स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करवाएं।। इसके लिए आपको कोई फीस देने की जरूरत नहीं है आप केवल अपने साथ अपना परिवार पहचान पत्र लेकर आए और निरोगी योजना का लाभ उठाएं।

Tags: , ,

Comments

  1. Avatar of Harvinder
    • Harvinder
    • June 3, 2023
    Reply

    Your blog post was a valuable source of information. I appreciated the depth of your research and the way you explained complex concepts in a clear and concise manner. To gain further insights,

Leave a Reply