HARYANA HOCKEY : हरियाणा नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में लगातार पांचवीं बार विजेता बना

HARYANA HOCKEY : क्या आपको पता है की 13वीं सब जूनियर महिला नेशनल हॉकी प्रतियोगिता कहां हो रही है ? तो बता दें की Sub-Junior Women’s National Hockey ओडिशा में आयोजित हो रही है। 14 मई रविवार को हरियाणा की हॉकी टीम ने gold medal जीता है। यह हरियाणा की लगातार पांचवीं जीत है। हरियाणा हॉकी टीम में hisar के कुल 8 खिलाड़ी शामिल हुए थे।

HARYANA HOCKEY : हरियाणा नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में लगातार पांचवीं बार विजेता बना

HARYANA HOCKEY TEAM ने जीत हासिल की 

इस रविवार को हरियाणा और झारखंड के बीच में फाइनल मुकाबला हुआ था जिसमे HARYANA HOCKEY TEAM झारखंड को 3 / 2 से हरा दिया और जीत हासिल की ।

यह जीत खास इस लिए है क्योंकि जब यह मैच खत्म होने वाला था तब लास्ट 5 मिनट में भव्या ने एक गोल कर झारखंड को हर दिया और अपनी टीम को जीत दिला कर अहम भूमिका निभाई।

इसके बाद भव्या को man of the Match का पुरस्कार भी दिया गया है। बता दें की इस फाइनल मैच में 2 गोल सोनीपत की भव्या ने और कुरुक्षेत्र की अंजनी ने 1 गोल किया था। जिसके बाद यह लगातार पांचवीं जीत है।

बता दें की Haryana Hockey टीम में हिसार से दीपिका, कैप्टन पूजा मलिक, शशि,सिमरणजीत कटारिया, अदिति , मीनाक्षी, कृति व सीमा सभी ने एक साथ मिल कर गोल्ड मेडल जीता। और सभी खिलाड़ियों को डेढ़ लाख रुपये दिए जाएंगे

Tags: , , , ,

Leave a Reply