Nhm Sirsa Staff Nurse भर्ती 2023 ऑफलाइन होंगे आवेदन

Nhm Sirsa Staff Nurse : हरियाणा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन , सिरसा में स्टाफ नर्स के लिए भर्ती आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह एक सरकारी नौकरी है लेकिन जिसमे अभी पात्र कैंडिडेट्स को कॉन्ट्रैक्ट बेस पर रखा जाएगा। जिसके लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो Nhm Sirsa Job Alert website पर जा कर नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमे आपको एप्लीकेशन फॉर्मेट मिलेगा जिसका प्रिंट आउट आप हरियाणा सीएससी सेंटर आदि पर जाकर निकलवा सकते हैं।

Nhm Sirsa Staff Nurse भर्ती 2023 ऑफलाइन होंगे आवेदन

Nhm Sirsa में निकली Staff Nurse भर्ती

एनएचएम हरियाणा द्वारा स्टाफ नर्स की नई भर्तियां समय समय पर निकाली जाती है और योग्य उम्मीदवारों को भर्ती किया जाता है। ऐसे ही अब सिरसा एनएचएम द्वारा स्टाफ नर्स की नई भर्ती निकाली है।

जिसके लिए Notification आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिसके माध्यम से इछुक अभियार्थी 11 मार्च से 20 मार्च तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती में स्टाफ नर्स के 12 खाली पदो को भरा जाएगा जिसके लिए यह ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

Nhm Sirsa Staff Nurse की यह है पात्रता

शैक्षणिक योग्यता : सिरसा स्टाफ नर्स भर्ती के लिए स्टाफ नर्स से डिप्लोमा या बीएससी नर्सिंग पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा : हरियाणा एनएचएम सिरसा स्टाफ नर्स भर्ती के लिए 18 वर्ष से 42 वर्ष तक के इछुक कैनिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।

Nhm Sirsa Staff Nurse कैसे करें आवेदन ?

सबसे पहले एनएचएम सिरसा सर्च करें और जॉब अलर्ट वेबसाइट पर जाएं। 11 मार्च को जारी हूई नोटिस को डाउनलोड करें।

उसमे दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी निजी जानकारी को भरें और सभी जरूरी दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज की फोटो , आधार कार्ड की कॉपी , 10 वीं , 12 वीं की डीएमसी और डिप्लोमा सर्टिफिकेट की कॉपी लगाएं।

और उसे सिरसा एनएचएम एड्रेस पर जमा कर दें जिसके बाद योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू या परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा अधिक आवेदन होने पर संभव है।

Nhm Sirsa Recruitment Link

https://nhmsirsa.org/index.php/downloads#

Tags:

Leave a Reply