CM NEWS : अब नौवीं से स्नातक तक हर साल 10 हजार छात्रवृत्ति

CM NEWS  चंडीगढ़: हरियाणा में बच्चो को आगे पढ़ाने के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है और अब सीएम ने नया फैसला लिया है जिसमे उन्होंने पंजीकृत श्रमिकों के पढ़ने वाले बच्चे के लिए हर साल 10 हजार रुपये छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है यह स्कॉलरशिप 9वीं से ग्रेजुएशन करने वाली विद्यार्थियों के लिए है।

श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा इस से पहले तक कम स्कॉलरशिप दी जाती थी जो कक्षा के अनुसार होती थी जैसे नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को सात हजार रुपये, 11 से 12वीं तक 7750 रुपये तथा उच्च शिक्षा के लिए 8500 रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति दी जा रही थी।

CM NEWS

CM NEWS: सीएम ने की नई घोषणा

लेकिन अब Chief Minister Manohar Lal ने 28 मई रविवार को नई दिल्ली से audio conferencing के जरिए से हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों व उनके बच्चों से सीधे संवाद में छात्रवृत्ति बढ़ाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों को मेधावी बच्चों के लिए 10वीं और 12 वीं कक्षा में शैक्षणिक उत्कृष्टता के आधार पर 21 हजार से 51 हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

CM NEWS : हरियाणा देश में प्रथम स्थान पर

हरियाणा में श्रमिक की बात करें तो लगभग 25 % श्रमिक संगठित और 75% श्रमिक असंगठित क्षेत्र में कार्य करते है। सीएम ने कहां सरकारी योजना Prime Minister Shram Yogi Mann-Dhan के तहत असंगठित श्रमिकों का Registration करने पर हरियाणा भारत में प्रथम स्थान पर है।

अब तक इस sarkari योजना का उठाने वालो की संख्या आठ लाख 19 हजार 564 तक पहुंच गईं हैं।

इस sarkari yojana के अंतर्गत श्रमिकों के बच्चों को जो पहली से पीजी तक की पढ़ाई कर रहे हैं। 20 हजार रूपए वार्षिक आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके साथ ही technical and vocational institutions में पढ़ रहे बच्चों के Hostel का एक लाख 20 हजार रुपये वार्षिक तक का खर्च भी हरियाणा सरकार द्वारा उठाया जाता है।

Tags: , , , ,

Leave a Reply