HSSC NEWS : हरियाणा में अब बहू-बेटी को भी सरकारी नौकरी में पांच अंक

HSSC NEWS : हरियाणा सरकार सामाजिक-आर्थिक आधार पर 5 अंक देती है। लेकिन अब Haryana Sarkar ने नया फैसला लिया है की सरकारी नौकरियों में पांच अंकों का लाभ अब बेटों के साथ साथ लड़कियों और बहु को भी मिलेगा।

Haryana सरकार ने एक्ट में संशोधन किया है और यह सुविधा सभी के लिए लागू कर दी है। और यह नियम haryana group D भर्ती से ही लागू होंगे ।

अगर आपको नही पता यह 5 नंबर किस लिए दिए जाते है और किसे दिए जाते है तो बता दें की आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े परिवारों के लिए HARYANA SARKAR ने सरकारी नौकरियों में पांच अतिरिक्त अंकों का लाभ उनके बच्चों को दिया जाता है। जिनके सिर पर पिता का साया नहीं है और घर का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है। वह इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

HSSC NEWS

HSSC NEWS : 15 दिनों के लिए खुलेगा पोर्टल जा सकेंगे।

हरियाणा सरकारी भर्तियों के नियमो में संशोधन करती रहती है ऐसे ही अब यह लाभ परिवार के बेटों के साथ बेटियों को भी मिलेगा। जिस से लड़किया भी सरकारी नौकरी में आगे बढ़ सके। अगर किसी लड़की के ससुराल पक्ष में अगर कोई भी सरकारी नौकरी पर नहीं है। तो उस परिवार की बहू को socio economy के पांच अंक मिलेंगे।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग hssc के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी द्वारा इस न्यूज की पुष्टि की है और कहा हैं कि CET HARYANA ग्रुप-डी भर्ती में 12 हजार के करीब रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए पंजीकरण पोर्टल जल्द ओपन होगा यह सीईटी पोर्टल 15 दिनों के लिए खुलेगा।

बता दें की ग्रुप डी में कुल 11 हजार 794 पदों पर 5भर्ती होगी जिसके लिए पहले ही पूर्व कुल 10 लाख 54 हजार CANDIDATE ने रजिस्ट्रेशन कर रखा है। और अब दोबारा खुलने से इनकी संख्या बढ़ेगी अगर किसी के फॉर्म में गलती है तो वह CET HARYANA GROUP D ONLINE FORMS 2023 में EDIT कर सकेगा।

Tags: , ,

Leave a Reply