Hkrn News : हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल पर अब युवाओं को सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ प्राइवेट क्षेत्र में भी मिलेगा रोजगार

hkrn news चंडीगढ़ :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने युवाओं के कौशल विकास के साथ-साथ उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने को प्राथमिकता दी है। इसलिए मुख्यमंत्री ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम को शुरू किया है। इस निगम के माध्यम से अब युवाओं को सरकारी विभागों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। हरियाणा सरकार की इस पहल से प्राइवेट और सरकारी सेक्टर को अपनी जरूरत के हिसाब से वर्कफोर्स मिलने में आसानी होगी। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री गुरुग्राम में आयोजित कॉर्पोरेट वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

Hkrn News: मनोहर लाल खट्टर ने शुरू की युवाओं के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के इंडियाविजन की प्रशंसा करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि देश के युवाओं को कौशल विकास की जो दिशा हमारे प्रधानमंत्री ने दिखाई थी हमने हरियाणा में भी उसी मिशन को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है। इसीलिए पलवल के दूधोला में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय खोला गया है और हरियाणा राज्य कौशल विकास प्राधिकरण की भी स्थापना की गई है। अब से हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के पोर्टल पर प्रदेश के करीब 800000 युवा पंजीकृत है। सरकारी विभाग के साथ-साथ निजी क्षेत्र भी श्रम शक्ति की जरूरत पड़ने पर इस पोर्टल के माध्यम से नियुक्ति कर सकते हैं। उनका कहना है कि पदमा योजना के तहत अब हर ब्लॉक में क्लस्टर बनाए जाएंगे, जिसके तहत एमएसएमई क्षेत्र में 14000 इकाइयों को प्रोत्साहन दिया जाएगा और साथ ही हरियाणा में साढ़े 3 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

hkrn news

Hkrn News : सरकारी और प्राइवेट दोनों विभागों को होगा फायदा

हरियाणा के मुख्यमंत्री का कहना है कि पूरे देश भर में हरियाणा निवेशकों के लिए पहली पसंद बन गया है। सरकार द्वारा चलाई गई हरियाणा कौशल रोजगार निगम की सहायता से कॉर्पोरेट जगत को स्किल्ड एंड अनस्किल्ड, मैनेजमेंट आदि श्रेणियों में पंजीकृत युवाओं का डाटा आसानी से मिल जाएगा। इस योजना से सबसे ज्यादा फायदा यह होगा कि अब इंडस्ट्री अपनी आवश्यकता के अनुसार मानक जैसे संख्या, शिक्षा ,अनुभव आदि तय करेगी। उसी अनुरूप में उन्हें डाटा उपलब्ध होगा। साथ ही श्रम शक्ति के लिए निर्धारित संख्या से ज्यादा उम्मीदवार उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि निजी क्षेत्र उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेकर उनमें से अपने हिसाब से उम्मीदवार का चयन कर सके। इस कार्य में सरकार किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करेगी। युवाओं के भविष्य के लिए ईएसआई, पीएफ आदि सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। इससे कंपनी में होने वाले खर्चे में भी काफी कमी आएगी।

Hkrn News : परिवार पहचान पत्र के आधार पर डाटा होगा तैयार

इस योजना में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हरियाणा में आए के आधार पर परिवारों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। इस डेटाबेस में 1300000 परिवार ऐसे हैं जिनकी आय ₹100000 से भी कम है और 2900000 परिवारों की आय ₹180000 से कम है। इन सभी परिवारों को सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाना ही सरकार की प्राथमिकता है। इस योजना के पोर्टल पर श्रम शक्ति उपलब्ध होने से इंडस्ट्री को भी काफी आसानी होगी। इससे इंडस्ट्री का कागज़ी कामकाज कम हो जाएगा। हरियाणा के इस काम से देशभर में सराहना हो रही है और काफी सारे राज्य इसका अनुसरण भी कर रहे हैं।

Hkrn News : निजी संस्थानों में भी मिलेगा रोजगार

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के शुरू होने से प्रदेश में सरकारी महकमों में ठेकेदारी प्रथा को बंद करने वाला भारतीयों को उनका ईपीएस व ईएसआई का पैसा पूरी पारदर्शिता के बिना और किसी भेदभाव के दिया जाएगा। इसीलिए हरियाणा सरकार ने युवाओं को निजी संस्थानों में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए इस पोर्टल की पहल की है।

Tags: , , ,

Leave a Reply