HARYANA PENSION : इनेलो सरकार बनने पर 7500 होगी बुढ़ापा पेंशन, घर बैठे मिलेगी पेंशन : ओपी चौटाला

HARYANA PENSION हिसार :- बुढ़ापा पेंशन को लेकर आए दिन कुछ नई खबर सामने आती है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि बुढ़ापा पेंशन में ₹250 का इजाफा किया गया है। यह बढ़ी हुई पेंशन लोगों को अप्रैल महीने से दी जाएगी। हाल ही में इनेलो सरकार ने भी बुढ़ापा पेंसिल को लेकर एक बहुत बड़ी घोषणा की है आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

HARYANA PENSION

HARYANA PENSION पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने की घोषणा

पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला मंगलवार को हिसार पहुंचे और यहां उन्होंने सिरसा रोड स्थित ताऊ देवीलाल सदन में परिवर्तन यात्रा को लेकर पार्टी के जिला कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की इस बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया है कि प्रदेश में बुढ़ापा पेंशन की शुरुआत इनेलो ने ही की थी और अब दोबारा इनेलो की सरकार आने पर बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाकर ₹7500 कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि हरियाणा में इनेलो सरकार आने के बाद बुढ़ापा पेंशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बल्कि 60 साल के बाद बुजुर्गों को घर बैठे ही पेंशन पहुंचाई जाएगी। उनका कहना है कि पार्टी की इस समय प्रदेश में परिवर्तन यात्रा चल रही है। इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है।

HARYANA PENSION: 2024 में हो सकते हैं चुनाव

पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का कहना है कि कार्यकर्ता 2024 का इंतजार ना करें। हरियाणा राज्य में कभी भी चुनाव हो सकते हैं। इसलिए कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे। मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश की जनता भी अब कुछ बदलाव चाहते हैं। इसलिए इस बार चुनाव के बाद एक बार फिर से इनेलो सत्ता में होगी। इनेलो की सत्ता आने के बाद एक बार फिर से प्रदेश को पुनः विकास की पटरी पर लाया जाएगा। उन्होंने साथ में कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है। हरियाणा में लोगों को ना ही रोजगार मिल रहे हैं और ना ही किसानों को फसल का पूरा दाम मिल रहा है। कर्मचारी और व्यापार वर्ग सहित सभी वर्ग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इसलिए प्रदेश में बदलाव लाना बहुत जरूरी है।

HARYANA PENSION : इनेलो सरकार आने पर बढ़ेगी बुढ़ापा पेंशन

इनेलो सुप्रीमो का कहना है कि आज प्रदेश में केवल इनेलो ही विपक्ष के सार्थक भूमिका निभा रहा है। हरियाणा में कांग्रेसी अलग नहीं है। जेल जाने के डर से हरियाणा में कांग्रेस ने भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया है। वहीं अगर हम भूपेंद्र हुड्डा की बात करें तो भूपेंद्र हुड्डा पर कई केस दर्ज है। उन्हें डर है कि अदालत उन्हें कहीं जेल ना भेज दे। इस डर से हुड्डा सत्ता से जुड़ गए हैं। कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक के बाद इनेलो सुप्रीमो ने गांव तलवंडी राणा में सड़क को लेकर चल रहे ग्रामीणों के धरना का समर्थन किया और सरकार से ग्रामीणों की मांग के अनुसार जल्द से जल्द सड़क निर्माण करने की मांग की है।

Tags: ,

Leave a Reply