NCERT 10TH BOOK से हटा पीरियोडिक टेबल व अन्य चैप्टर

NCERT 10TH : राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद (NCERT) समय समय पर परीक्षा सिलेबस /बुक्स में बदलाव करता रहती है ऐसे ही अब 10वीं कक्षा के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है।

और ncert 10th book से पीरियोडिक टेबल (Periodic Table) को हटा दिया है। अर्थात NCERT ने टेक्स्टबुक से पूरा चैप्टर ही Remove कर दिया है। ताकी विद्यार्थियों के सिर से कुछ बोझ हट सके।

ऐसे ही एनसीईआरटी ने 2023 में theory of evolution चैप्टर को भी हटा दिया था। इसके साथ ही ncert विज्ञान की किताब से Environmental sustainability and source of energy चैप्टर को हटा दिया गया है

NCERT 10TH BOOK

इसके अतरिक्त Chapter on Democracy included को भी कक्षा 10 वीं की किताबों से हटा दिया गया है।

NCERT 10TH BOOK से हटे चैप्टर 11 वीं और 12 वीं में पढ़ सकेंगे।

Ncert 10 वीं जिन चैप्टर को हटा दिया गया है उन्हे आप 11 वीं और 12 वीं कक्षा में पढ़ सकते हैं। जिसके लिए आपको 10 वीं के बाद सब्जेक्ट /कोर्स का चयन करना होगा। जिसके बाद एनसीईआरटी के सभी चैप्टर पढ़े जा सकते हैं।

ग्यारहवीं व बारहवीं की राजनीतिक विज्ञान विषय से भी कई पाठों को ncert book से हटाया गया है। जैसे लोकतंत्र और विविधता, जनसंघर्ष व आंदोलन, राजनीतिक दल, लोकतंत्र की चुनौतियां जैसे पाठ अब एनसीईआरटी बुक में नही मिलेंगे पढ़ने को। यह बदलाव नई बुक में देखने को मिला है ncert ने यह बदलाव 2022 -23 सत्र में किए थे।

Tags: ,

Leave a Reply