Pm Pregnant Ladies Yojana : मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना क्या है?

Pm Pregnant Ladies Yojana सरकारी योजना :- हरियाणा सरकार द्वारा कामगार महिलाओं के लिए मातृत्व सहायता योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत महिला अगर दूसरा बच्चा लड़का पैदा करती है तो सरकार उसे ₹5000 देगी। यह ₹5000 देने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि गर्भावस्था के दौरान हुए मजदूरी के नुकसान की भरपाई की जा सके। साथ ही स्तनपान करवाने वाली महिलाओं में पोषण की कमी ना हो। आइए जानते हैं कौन-कौन महिला उठा सकती है इस योजना का लाभ।

Pm Pregnant Ladies Yojana

Pm Pregnant Ladies Yojana : पिछले साल 8 मार्च से चलाई गई थी मातृत्व सहायता योजना

जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव का कहना है कि यह योजना पिछले साल 8 मार्च को चलाई गई थी। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाएं दूसरा लड़का पैदा करने पर इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सलाह के बाद विभाग की मंत्री कमलेश डांडा के निर्देश पर आदेश जारी हो चुके हैं ।

Pm Pregnant Ladies Yojana : दिव्यांग महिलाएं उठाती हैं इस योजना का लाभ

हरियाणा में 40 फ़ीसदी से भी ज्यादा दिव्यांग महिलाएं सरकार द्वारा चलाई गई काफी सारी योजना जैसे कि मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, किसान सम्मान निधि की योजना का लाभ उठा रही है। यह सब महिलाएं मातृत्व सहायता योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगी। लाभार्थी की सालाना आय आठ लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर सालाना आय आठ लाख से ज्यादा है तो लाभार्थी इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। वहीं केंद्र राज्य तथा सार्वजनिक उपक्रमों में तैनात महिला कर्मचारी इस योजना की पात्र नहीं होंगी।

Pm Pregnant Ladies Yojana : आंगनवाड़ी वर्कर की सहायता से करवा सकते हैं पंजीकरण

संगीता यादव का कहना है कि सहायता राशि के लिए गर्भावस्था के पंजीकरण के बाद कम से कम एक बार प्रसव पूर्व जांच के साथ ही बच्चे का पंजीकरण और बच्चे को बीसीजी, ओपीवी और ऐपेटाइट बी के टीके लगवाने बहुत जरूरी है, जो भी महिला मातृत्व सहायता योजना का लाभ उठाना चाहती है वह आंगनवाड़ी वर्कर या आशा के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। आंगनवाड़ी वर्कर को सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि वह लाभार्थियों के पहचान अच्छे से करके आधारभूत सर्वेक्षण के बाद एक रिपोर्ट जारी करें।

Pm Pregnant Ladies Yojana : अब से लाभार्थी को दो किस्तों में दी जाएगी राशि

इस योजना के शुरुआत में पहले लाभार्थी को तीन किस्तों में राशि दी जाती थी। पहले ₹5000 के लिए पहली किस्त में हजार, दूसरी किस्त में 2000 व बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने तथा प्रथम चक्र का टीकाकरण होने के बाद तीसरी किस्त में ₹3000 दिए जाते थे। लेकिन अब नया नियम बना दिया गया है। इस नए नियम के तहत अब तीन किस्तों से मिलने वाले ₹5000 दो किस्त में ही मिल जाएंगे। पहली किस्त में ₹3000 प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर दिए जाएंगे, इसके बाद दूसरी किस्त ₹2000 बच्चे का जन्म पंजीकरण बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने के बाद दिए जाएंगे।

Tags: ,

Leave a Reply