Pm Shree Yojana : 124 पीएम श्री स्कूल खोलने की मिली अनुमति हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से होगी पढ़ाई

Pm Shree Yojana : चंडीगढ़ :- हरियाणा के 124 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को पीएम श्री स्कूलों में बदलने की स्वीकृति मिल गई है। इसीलिए हरियाणा की हर ब्लॉक में 2 पीएम श्री स्कूल खोलने की योजना बनाई जा रही है। कहा जा रहा है कि पूरे हरियाणा में लगभग 280 नए पीएम श्री स्कूल बनेंगे। लेकिन पहले चरण में 1 बार 124 स्कूलों को मंजूरी दी गई है। पहले से चल रहे स्कूलों को ही विकसित करके पीएम श्री स्कूल में बदला जाएगा। इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार हरियाणा सरकार को प्रत्येक स्कूल के लिए 5000000 रुपए की राशि प्रदान करेगी। इसीलिए हरियाणा सरकार ने नया मॉडल कल्चरल स्कूल बनाने की योजना को टाल दिया है। पहले हरियाणा में 500 नए मॉडल कल्चर स्कूल बनाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन पीएम श्री स्कूल बनने के बाद अब इस योजना को बंद कर दिया जाएगा।

Pm Shree Yojana

Pm Shree Yojana : इस दिन से शुरू होगी शुरुआत

हरियाणा में शुरू होने जा रहे पीएम श्री स्कूल की शुरुआत इसी शैक्षणिक सत्र से की जाएगी। इसके लिए कर्मचारियों को विशेष रूप से प्रशिक्षण किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर दूसरे सरकारी स्कूलों से भी टीचर बुलाया जा सकते है। इन स्कूलों में रोबोटिक, ड्रोन, कोडिंग डाटा, मैचिंग डाटा, एनालिसिस डाटा, माइनिंग, ब्लॉकचेन मैनेजमेंट, क्रिप्टो एस्ट्रोनॉमी, रॉकेट साइंस की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

Pm Shree Yojana : हिसार करनाल में बनेंगे सबसे ज्यादा स्कूल

इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू होने वाले पीएम श्री स्कूल की स्थापना सबसे ज्यादा हिसार और करनाल में की जाएगी। हिसार में 9 और करनाल में 9 स्कूल खोले जाएंगे। अंबाला में 6, भिवानी में 7, चरखी दादरी में 2, फरीदाबाद में 3, फतेहाबाद में 7, गुड़गांव में 4, झज्जर में 5, जींद में 7, कैथल में 7, करनाल में 9, कुरुक्षेत्र में 6, महेंद्रगढ़ में 6, नूंह में 5, पलवल में 6, पंचकूला में 3, पानीपत में 6, रेवाड़ी में 5, रोहतक में 4, सिरसा में 7, सोनीपत में 3 और यमुनानगर में 7 स्कूल बनाए जाएंगे।

Pm Shree Yojana : 124 पीएम श्री स्कूलों को दी गई अनुमति

पीएम श्री स्कूल में पढ़ाई के लिए शिक्षा College और यूनिवर्सिटी के साथ भी संपर्क करेंगे और वहां पर चल रहे कोर्सों की बारीकी से जांच पड़ताल होगी। शिक्षा मंत्री कमर पाल गुर्जर का कहना है कि हरियाणा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखते ही यह नई योजना बनाई गई है। इसके पहले चरण में हरियाणा में 124 स्कूलों की सूची तैयार की गई थी। उन्हें पीएम श्री में बदलने की अनुमति दे दी गई है। जल्द ही दूसरी चरण में 156 स्कूलों की सूची भी तैयार की जाएगी।

Pm Shree Yojana : इन स्कूलों में क्या-क्या होंगी विशेषताएं

  • विद्यालय को समेकित विद्यालय बनाया जाएगा ताकि हर एक विद्यार्थी को अवसर मिल सके।
  • विद्यालय उत्कृष्टता के केंद्र होंगे।
  • हर विद्यार्थी के गुणवत्ता संवर्धन पर ध्यान दिया जाएगा 21वीं सदी के कौशल प्रदान भी किए जाएंगे।
  • यह सब स्कूल ग्रीन स्कूल होंगे तो टिकाऊ मॉडल पर काम करेंगे।
  • इन स्कूलों को कॉलेज और यूनिवर्सिटी के साथ जोड़ा जाएगा।
  • इन सभी स्कूलों को स्थानीय इंटर प्रन्योर इकोसिस्टम के साथ भी जोड़ा जाएगा।
  • हर विद्यार्थी को नैतिक मूल्यों राष्ट्र के प्रति कर्तव्य राष्ट्र निर्माण के लिए भी तैयार किया जाएगा।
  • सभी स्कूलों में 4 साल की विद्यालय विकास योजना बनाई जाएगी।
  • इन सभी स्कूलों को सीबीएसई के साथ जोड़ा जाएगा।
  • स्कूल में विद्यार्थियों का नामांतरण और नामांकन अभियान अंग्रेजी व हिंदी माध्यम में सीबीएसई बोर्ड से होगा।
  • इन स्कूलों में संकाय कला, विज्ञान और वाणिज्य की पढ़ाई विद्यार्थियों को करवाई जाएगी।
Tags: , ,

Leave a Reply