PNB BANK ने साइबर अपराध से बचने के लिए अपने ग्राहकों को किया अलर्ट, किसी भी अनजान लिंक पर नहीं करें क्लिक

PNB BANK पंजाब नेशनल बैंक :- हाल ही में लोगों के पास पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है। देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक का कहना है कि बहुत से लोग फर्जी मैसेज कर रहे हैं। पीएनबी ने बताया कि साइबर अपराधी ग्राहकों को बैंक की 130वीं वर्षगांठ के नाम पर फर्जी मैसेज भेज रहे हैं। इसलिए बैंकों ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करने के लिए एक नोटिस जारी किया है।

PNB BANK : पीएनबी बैंक ने सभी ग्राहकों को किया अलर्ट

देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को एक अलर्ट जारी किया है। बैंक ने कहा है कि जिन भी लोगों के पास 130वीं वर्षगांठ के नाम पर मैसेज आया है वह मैसेज एक फर्जी मैसेज है। यह एक साइबर अपराधी की चाल है। बैंक ने बताया कि यह मामला किसी बड़े फ्रॉड की पहचान का गलत इस्तेमाल करके ग्राहकों के पैसे चुराने के लिए किया गया है। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आता है तो आपको सावधानी बरतनी चाहिए।

PNB BANK बैंक ने ट्वीट करके दी जानकारी

हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्रीट करके जानकारी दी है कि सावधान पंजाब नेशनल बैंक ने अपने 130 में वर्षगांठ से संबंधित अपने ग्राहकों को कोई भी ऑफर मैसेज नहीं किया है, ऐसे में अगर कोई आपको इस तरह का लिंक भेजता है या मैसेज करता है तो आप भूल कर भी लिंक पर क्लिक न करें और इस तरह के लिंक को किसी और के साथ भी शेयर नहीं करें। यह एक बहुत बड़ा फ्रॉड हो सकता है।

PNB BANK : पीएनबी ने साइबर सुरक्षा के लिए दिये टिप्स

पंजाब नेशनल बैंक ने आम लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि वह बैंक के नाम पर आए किसी भी मैसेज पर बिना सोचे समझे क्लिक न करें। इसके साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप जैसे माध्यमों पर सर्कलेट किए जा रहे किसी भी तरह के मैसेज को आगे फॉरवर्ड ना करें। अगर कोई भी आपको किसी संस्था के नाम पर लिखकर क्लिक करके अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर, पैन नंबर या बैंकिंग डिटेल जैसे अकाउंट नंबर क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल, ओटीपी मांगता है तो उसे आप भूल कर भी शेयर ना करें। अगर आप गलती से भी ऐसा करते हैं तो आपकी मेहनत की कमाई खतरे में पड़ सकती है। आज के समय में साइबर अपराधी काफी सारे इस तरह के फ्रॉड कर रहे हैं।

PNB BANK

Tags: ,

Leave a Reply