PM ROJGAR MELA : आईटीआई बहल में प्रधानमंत्री ‘राष्ट्रीय शिक्षुता मेला कल

PM ROJGAR MELA : पीएम द्वारा सभी को रोजगार देने के लिए एक योजना चला रखी है जो प्रधान मंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला जो अब राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान बहल में होगा जिसके लिए नोटिस भी जारी किया गया है जिसके अनुसार यह ROJGAR MELA 12 मई को सुबह नौ बजे से शुरू होगा।

इस रोजगार मेले में engineering professions से आईटीआई पास अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं और रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

राजकीय आईटीआई भिवानी के प्रधानाचार्य का नाम सुशील कुमार है। जिनके निर्देशानुसार यह रोजगार मेला आयोजित हुआ है यह रोजगार मेला कौशल विकास एवं उधमिता मंत्रालय भारत सरकार तथा डीसी नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में राजकीय आईटीआई बहल में इस 12 मई को PM ROJGAR MELA / प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला लगाया जाएगा।

PM ROJGAR MELA

बता दें की इस HARYANA ROJGAR MELE ममें हरियाणा राज्य में स्थित किसी भी आईटीआई / औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों से 18 से 25 वर्ष तक के अभियार्थी किसी भी इंजीनियरिंग व्यवसाय से Training प्राप्त कर चुके है आईटीआई पास विद्यार्थी इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।

PM ROJGAR MELA में कौनसी कंपनियां आएंगी?

इस पीएम रोजगार मेले में निम्न कंपनियां भाग लेंगी।

  • ब्राइट ब्रदर फरीदाबाद
  • ऐशियन ऑटोमोटिव हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड रोहतक
  • मुशाशी ऑटो पार्टस बावल
  • तोके रबर ऑटोपार्ट्स नीमराणा
  • कपारो मारुति नॉएडा
  • कंटिनेन्टल इंजन प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद, डिक्सॉन नॉएडा
  • शिरोकी तिसच्नो बावल
  • भारत शीट्स मानेसर, कुएस्स कॉर्प बावल
  • रिंदर इंडिया बहादुरगढ़
  • व अन्य कंपनियां भाग लेंगी।

PM ROJGAR MELA

Tags: , , ,

Comments

  1. Avatar of Bijender Singh
    • Bijender Singh
    • June 6, 2023
    Reply

    सर मेरी परिवार पहचान-पत्र न.5CSV1120 और हम 7 मेम्बर है लेकिन मेरा राशनकार्ड 5 मेम्बर का बना है मैने कई बार कोशिस कर ली और कई बार सिकायत भी पोर्टल डलवाई पर कोई समाधान नही हुआ ईसका समाधान करे आपकी बहुत कर्पा होगी मेरा मो.न.9991245602 है

Leave a Reply