Private Schools Free Admission 2023 : प्राइवेट स्कूलों में फ्री दाखिले शुरू

Private Schools Free Admission : – हरियाणा सरकारी ने आरटीई नियम के तहत गरीब बच्चो के लिए प्राइवेट स्कूल में फ्री पढ़ने के योजना बनाई है। जिसके तहत वह बच्चा जिसकी सालाना पारिवारिक आय 1 लाख हजार रुपए तक है वह अपने घर से 0 से 1 किलो मीटर के दायरे में मान्यता प्राप्त स्कूल में दाखिला ले सकते हैं। यह दाखिले सत्र 2023-24 के लिए एक अप्रैल से शुरू होंगे। जिसके संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। जिसके अनुसार इछुक विद्यार्थी प्री नसरी से पहली कक्षा तक एडमिशन ले सकते हैं।

हरियाणा rte नियम के अनुसार 25% सीटें सरकार द्वारा रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए आरिक्षित होंगी। अन्य जानकारी के लिए स्कूल में जा सकते हैं। क्योंकि सरकार द्वारा 31 मार्च तक सीटों की जानकारी वेबसाइट , बोर्ड या ग्रुप के माध्यम से देने को कहा है।

Private Schools Free Admission : निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले के लिए कल से कर सकेंगे आवेदन

हरियाणा आरटीई एडमिशन महत्वपूर्ण तिथियां

प्राइवेट स्कूल में निशुल्क दाखिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च से 15 अप्रैल तक होंगे। जिसके बाद 17 अप्रैल को बच्चो का नाम ड्रा के माध्यम से निकाला जाएगा।

जारी नोटिस के अनुसार जिनका नाम ड्रा में आयेगा वह चयनित बच्चे 22 अप्रैल तक पसंदीदा स्कूल में जाकर दाखिला ले सकते हैं।

अगर किसी स्कूल में सीटें रिक्त रहती हैं तो प्रतीक्ष सूची में शामिल बच्चों को 23 से 29 अप्रैल तक दाखिला दिया जाएगा।

Private Schools Free Admission कैसे लें?

हरियाणा प्राइमरी स्कूल एडमिशन वेबसाइट पर जाने के बाद Rte Admission 2023 Notice डाउनलोड कर पढ़ें।

उसमे दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा कर उसमे जानकारी को भर कर । स्कूल में जमा करें।

यह एडमिशन 1 से 2 किलो मीटर के दायरे में स्कूल में होगा।

Tags: , ,

Leave a Reply