Property Tax 2023 : प्रापर्टी टैक्स 31 जुलाई तक मिलेगी 30 प्रतिशत छूट

Property Tax : प्रापर्टी टैक्स भरते वालो के लिए एक नई अपडेट है। अगर आप भी Property Tax भरते हैं तो बता दें की 2023 एक अप्रैल से प्रापर्टी टैक्स भरने शुरू हो रहे हैं और अब सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है की जो अपनी प्रॉपर्टी टैक्स को 31 जुलाई तक जमा करेगा उसे 30 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

अगर आप ऐसा नहीं करते है तो नियम अनुसार मई के बाद टैक्स पर जुर्माने के साथ साथ ब्याज भी लगेगा। जैसा कि आपको पता है भारतीय नव वर्ष के साथ लगभग सभी प्रकार के कार्य शुरू होते हैं ऐसे ही हर साल नए वर्ष के शुरू होते ही Property Tax भरने की विंडो ओपन की जाती है। जिसमे लगभग 2 महीने तक टैक्स में छूट दी जाती है और फिर ऑनर्स को पेनल्टी के साथ टैक्स देना होगा अन्यथा डिफाल्टर की कैटेगरी में प्रॉपर्टी मालिक को रखा जाएगा।

Property Tax

1 अप्रैल से 31 मई 2023 तक अगर कोई प्रॉपर्टी टैक्स रेजिडेंशियल कैटेगरी के लिए भरते हैं तो 20% और कामर्शियल कैटेगरी के लिए प्रापर्टी टैक्स में 10% की छूट मिलेगी।

बता दें की 31 मई के बाद Property Tax भरने वालों को नुकसान का मुंह देखना पड़ेगा क्योंकि प्रापर्टी टैक्स के साथ 25% पेनल्टी और 12 % ब्याज भी लगेगा।

नगर निगम द्वारा 2023 वित्त वर्ष में कुल मिला कर 92 करोड़ से अधिक Property Tax वसूलने का लक्ष्य बनाया है। 2022 में कुल 80 करोड़ रुपए का लक्ष्य था लेकिन 68 करोड़ रुपए है वसूला जा सका।

नगर निगम ने 2023 में उन मालिको का पता लगाया है जो प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरते हैं ताकि उनसे टैक्स लिया जा सके। इन मालिको की संख्या हजारों में है।

Tags:

Leave a Reply