Pu Exam Form अब 17 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

Pu Exam Form चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में 2023 एवन सेम परीक्षाओं के लिए एग्जाम फॉर्म शुरू है जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च थी लेकिन अब उसे बढ़ाकर 17 मार्च कर दिया गया है। बता दें की पीयू परिसर और संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थी यह एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं। जिसमे दूसरे, चौथे, छठे, आठवें और दसवें की सेमेस्टर यूजी / पीजी / डिप्लोमा / सर्टिफि केट / डिप्लोमा / एमफिल / यूएस ओल / प्राइवेट कोर्स परीक्षा के लिए रेगुलर , री अपीयर और प्राइवेट छात्र आवेदन कर सकते है। Pu Exam Form

17 मार्च के बाद लगेगी अधिक फीस

जो विद्यार्थी किसी कारण वश एग्जाम फॉर्म 17 मार्च तक नही भर सकेंगे उसके बाद अधिक फीस के साथ फॉर्म भरना पड़ेगा।

  • 24 मार्च तक 2285 रुपये लेट फीस
  • 6685 रुपये लेट फीस के साथ 29 मार्च
  • 12075 रुपये लेट फीस के साथ 2 अप्रैल
  • 23075 रुपये लेट फीस के साथ 21 अप्रैल

पीयू एग्जाम डेट शीट के अनुसार परीक्षाएं 2 मई से शुरू होंगी जिसमे रि-अपीयर वाले उम्मीदवार भी परीक्षा देंगे।

Pu Exam Form कैसे भरें

  • पीयू एग्जाम फॉर्म भरने के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म पोर्टल पर जाना होगा।
  • यूजी कोर्स के लिए अलग वेबसाइट है।
  • और पीजी कोर्स के लिए अलग वेबसाइट
  • उसके बाद आपको यूजर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर एग्जाम फॉर्म भरना होगा।
  • जिसमे अपने कोर्स की जानकारी , रोल नंबर आदि भरनी होगी।
  • और फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकलवा लें।
  • और संबंधित शिक्षण संस्थान में फीस स्लिप या एग्जाम फॉर्म अवश्य जमा करा दें।

Pu Exam Form Links

Tags: ,

Leave a Reply