PNB BANK ATM RULES : पंजाब नेशनल बैंक ने बनाया एक नया नियम, अब से एटीएम से लेनदेन असफल होने पर भरना होगा जुर्माना

PNB BANK ATM RULES : नई दिल्ली :- देश में काफी तरह के बैंक मौजूद है। लगभग हर एक व्यक्ति का बैंक में खाता जरूर है। आज के समय में सभी लोग लेनदेन बैंक से ही करते हैं। ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग में हम पेमेंट बैंक द्वारा ही करते हैं। इसलिए बैंक आम लोगों के फायदे के लिए काफी रूल बनाती हैं। हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने भी एक नया नियम लागू किया है। आइए जानते हैं क्या है यह नया नियम।

PNB BANK ATM RULES :

PNB BANK ATM RULES : पंजाब नेशनल बैंक ने बनाया नया नियम

एटीएम के बारे में तो हर किसी ने सुना होगा। बहुत बार हम बैंक जाकर पैसा नहीं निकलवा पाते हैं इसलिए हम एटीएम से कैश विड्रोल करके अपना काम पूरा करते हैं। एटीएम से पैसा निकालना बहुत आसान है। एटीएम से पैसा निकालते हुए हमें कोई चार्ज भी नहीं देना होता है। यह सुविधा बैंक अपने सभी कस्टमर्स को देती है। हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने एटीएम से होने वाली लेनदेन के लिए एक नया नियम लागू किया है। हम एटीएम से तभी पैसा निकाल सकते हैं जब हमारे अकाउंट में पैसा होता है। अगर हमारे अकाउंट में जीरो बैलेंस है तो हम एटीएम से ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं।

PNB BANK ATM RULES : एटीएम से लेन दन असफल होने पर लगेगा जुर्माना

पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से एटीएम से लेनदेन को लेकर एक नया नियम लागू किया गया है। इस नए नियम के लागू होने के बाद अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसा नहीं है तो आप एटीएम से पैसा नहीं निकलवा पाएंगे और अगर आप फिर भी एटीएम से पैसे निकलवाने जाते हैं और लेन-देन असफल हो जाती है तो बैंक आपके ऊपर जुर्माना लगाएगा। बैंक ने नया नियम बनाया है कि लेनदेन असफल होने पर बैंक की तरफ से कस्टमर पर ₹10 + जीएसटी लगाई जाएगी।

Tags: , , , ,

Leave a Reply