MEDICAL NEWS : फिजियोथैरेपी के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू

MEDICAL NEWS चंडीगढ़ । चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री अनिल विज द्वारा 25 मई वीरवार को Haryana State Council for Physiotherapy के ऑनलाइन Registration Portal की शुरुआत की है। इस पोर्टल की सहायता से physiotherapists को Haryana में काम करने के लिए अब registration करवाना जरूरी है।

विज द्वारा मीडिया रिपोर्ट में जानकारी देते हुए कहा कि अगर कोई physiotherapist हरियाणा से बाहर यानि दूसरे राज्य की काउंसिल में registerd है । और हरियाणा में काम करने के इच्छुक है तो वह भी इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MEDICAL NEWS

परंतु उसे रजिस्ट्रेशन करने के लिए एनओसी अवश्य देना होगी । ताकी डिफाल्टर आदि से बचा जा सके। अगर किसी राज्य में काउंसिल नहीं है तो उसकी डिग्री की चैकिंग होगी

हरियाणा में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में कोई परेशानी ना हो इस लिए यह पोर्टल शुरू किया है। इसके साथ ही मंत्री अनिल विज ने Certificate to Physiotherapist Rahul भी दिया।

इस पोर्टल से के माध्यम से ही फीस भरना व पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा अब तक 1936 रजिस्ट्रेशन हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर फिजियोथैरेपी में मैनुअल है।

Tags: ,

Leave a Reply