Haryana Teachers News : हरियाणा के 15000 गेस्ट टीचर्स को मिली राहत 4% होगा वेतन में इजाफा 1 जनवरी 2023 से लागू होंगी बढ़ी हुई दरें

Haryana Teachers News चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने स्कूलों के गेस्ट टीचर के लिए एक नई घोषणा की है। इस घोषणा से गेस्ट टीचर्स को काफी फायदा होगा। हरियाणा सरकार ने कहा है कि अब से स्कूलों में कार्यरत अतिथि अध्यापकों के वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी। जनवरी 2023 से सभी गेस्ट टीचर्स की वेतन में 4% तक का इजाफा किया जाएगा। सरकार ने नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर अतिथि अध्यापकों के वेतन में वृद्धि की है। कुछ समय पहले सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी इजाफा किया था। यह इजाफा भी 1 जनवरी से लागू किया गया था। सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते में 4% तक इजाफा हुआ था इसलिए अब स्कूल में लगभग 15000 गेस्ट टीचर्स की वेतन में भी 4% बढ़ोतरी की जाएगी।

Pro Image Tool Midnight Blue And Teal Minimalist And Contemporary Typographic Ambedkar Jayanti Greeting Instagram Post 3.png

Haryana Teachers News : कानून बना कर दी जॉब गारंटी

2014 में होने वाले चुनाव के समय भाजपा सरकार ने घोषणा की थी कि जितने भी स्कूलों में अतिथि अध्यापक लगे हुए हैं उन सभी को पक्का कर दिया जाएगा। भाजपा कानूनी कारणों के कारण अपना यह वादा पूरा करने में नाकाम रही। लेकिन विधानसभा में कानून बनाकर इन शिक्षकों को जॉब की गारंटी दी गई है। इस कानून के तहत अब जितने भी गेस्ट शिक्षक हैं उन सब को नहीं हटाया जाएगा। बाकी टीचर्स की तरह इन शिक्षकों को भी 58 वर्ष के बाद सेवानिवृत्त किया जाएगा।

Haryana Teachers News : कुछ समय पहले 42% पर पहुंच गया है महंगाई भत्ता

हरियाणा सरकार सातवें वेतन आयोग के तहत जितने भी सरकारी कर्मचारी वेतन ले रहे हैं उन सब के महंगाई भत्ते में 4% तक की इजाफा करने की घोषणा कर चुकी है। सरकार के वित्त विभाग की तरफ से आदेश के अनुसार महंगाई भत्ता मूल वेतन पर मौजूदा 38% से बढ़ाकर 42% कर दिया गया है। महंगाई भत्ते की यह नई दर 1 जनवरी 2023 से लागू की गई थी। लेकिन कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अप्रैल के एंड में सैलरी के साथ दिया गया है। अप्रैल के एंड में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल 4 महीने के बकाए के साथ दिया जाएगा।

Tags: , ,

Leave a Reply